सरकार की 35 हवाइर् अड्डों के आधुनिकीकरण की मंजूरी
नयी दिल्ली 08 अक्टूबर .वार्ता. सरकार ने 35 हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण के प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिये अधिकृत किया गया है
आज यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मंजूरी के बाद इन हवाई अड्डों के नये टर्मिनल का निर्माण और उनका विस्तार किया जाएगा1कई नये टर्मिनलों का निर्माण चालू वित्त वर्ष में ही पूरा कर लिये जाने की उम्मीद है
इसके अलावा इन हवाई अड्डों के पास पडी अतिरिक्त भूमि का उपयोग कागो टर्मिनल और यात्रियों के लिये होटल आदि बनाने के लिये भी करने की अनुमति दे दी गई है1भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने अमृतसर और उदयपुर में क्रमश: 112 करोड और 125 करोड रूपये की लागत से नये टर्मिनल का निर्माण किया है
उपाध्याय.कैलाशसुनील1926वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!