For Daily Alerts
स्वास्थ्य क्षेत्र में अभिनव शोध के लिए 10 करोड डालर देगा गेटस फ्ाउंडेसन
नयी दिल्ली 09 अक्टूबर .वार्ता. बिल एवं मेलिंडा गेट्स फ्ाउंडेसन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभिनव सोंच एवं अनुसंधान को बढावा देने के लिए आज 10 करोड डालर का फ्ास्ट ट्रैक अनुदान देने की पहल की है
फ्ाउंडेशन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिण अफ््रीका के केपटाउन शहर में इस पहलकदमी की घोषणा की गई1इसके तहत गरीब देशों की मौजूदा स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के वास्ते रचनात्मक अनुसंधान करने वाले वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा
पुनीतसुनील2130वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!