राजनीति. कर्नाटक सरकार
कर्नाटक में भाजपा ने समर्थन वापस लिया .भाजपा जद एस गठबंधन सरकार गिरीबेंगलूर 07 अक्तूबर.वार्ता. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के आज एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थनवापस लेने के बाद 20 माह पुरानी भारतीय जनता पार्टी..जनतादल .सेकुलर .गठबंधन सरकार गिर गयी
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद गौडा और पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने अपराह्न राजभवन जाकर राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर को समर्थन वापसी का औपचारिक पत्र सौंपा
राजभवन से निकलने के बाद श्री येदियुरप्पा ने संवाददाताओं को इस बात की जानकारी दी और समर्थन वापसी के बाद कुमारस्वामी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की1 भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए जनता के सामने जाने के लिए तैयार है
नीलिमा अजय मनोरंजन 1508 जारी.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!