क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकरूचि. हर की दून दो देहरादून

By Staff
Google Oneindia News

पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्रतल से करीब 06 हजार 96 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पांचो स्वर्गा रोहिणी चोटी जो इस घाटी में अपना प्रभुत्व जमाये हुए है1 कहा जाता है कि पाण्डवों ने इसी चोटी से स्वर्ग के लिये यात्रा शुरू की थी और स्वर्ग गमन से पहले पाण्डवों तथा द्रोपदी ने कुछ समय इस मनमोहक घाटी की हसीन वादियों में बिताये थे1 इस घाटी से कई सालों तक लोग दूर रहे क्योंकि उनका मानना था कि यह प्राचीन समय में शापित थी1 पौराणिक कथाओं में उल्लेख है कि महाभारत काल की एक घटना इस शाप के लिये जिम्मेदार है1 महाकाव्य के अनुसार दुर्योधन कौरव कुमार ने एक बार पाण्डवों को लाक्षागृह में जिंदा जलाने का षडयंत्र रचा था1 इस षडयंत्र की हवा भगवान कृष्ण को लग गयी1 उन्होंने सुाव दिया कि वे महल के नीचे सुरंग खोदकर अपना बचाव कर सकते हैं1 पाण्डवों ने इसके बाद इस स्थान को छोड दिया वे यमुना नदी के किनारे पहुंचे गये 1आज भी लाखामंडल के नाम से जाना जाने वाला यह स्थान उत्तराखंड के देहरादून जिले में पडता है जो एक प्रसिद्ध स्थल है 1 लाखामंडल ..हर की दून.. घाटी के रास्ते में स्थित है 1 यह गांव पाण्डव मंदिर से घिरा है जिसमें पांच में से दो पाण्डव भाइयों की पूरे आदमकद पत्थर की प्रतिमायें तथा एक काले पत्थर पर भव्य शिवलिंग हैं1 यह मंदिर तथा इसकी चार दीवारी को भारतीय पुरातत्व विभाग ने संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया गया है1 यह कहा जाता है कि कुछ समय तक पाण्डव यमुना घाटी के चारों तरफ घूमें और उसके बाद टोन्स घाटी की तरफ चल दिये जो कि हर की दून का प्रवेश स्थल है1 हर की दून घाटी के सभी मंदिर जिनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण जखोल गांव में है कुछ हद तक दुयोधन को समर्पित कहे जाते हैं1 प्रत्येक मंदिर के दरवाजे के ऊपर. लकडी के ऊपर प्राचीन शिलालेख हैं जो दुयोधन को मंदिर निर्माता के रूप में स्पष्ट करते हैं जबकि क्षेत्र के लोग इस सिद्धान्त को अस्वीकार करते हैं और अपने आप को सोमेश्वर .शिव. के पुजारी बताते हैं1 शिलालेखों के बारे में पूछने पर ये लोग उन्हें किसी पागल दिमाग का कार्य बताते हैं1 किसी दुष्ट चरित्र को पूजने के पीछे इस क्षेत्र में संभवत दुयोधन और उसकी सेना की उपस्थिति का तथ्य दिखता है1 उन्हें इस क्षेत्र से पाण्डवों का शिकार करके खत्म करने की आज्ञा मिली होगी विशेषत: जब लाक्षागृह षडयंत्र असफल हो चुका था1 यह संभव है कि इस घाटी में अपने प्रवास के दौरान दुयोधन ने मंदिरों का निर्माण कराया हो जबकि वह खुद शिवजी का भक्त था1 अंतत ये मंदिर दुयोधन के मंदिर जाने. जाने लगे

रामगुलाम शिव मनोरंजन 1144 जारी.वार्ता.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X