क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्थ. मुद्रास्फीति दो अंतिम नयी दिल्ली..

By Staff
Google Oneindia News

ति दो अंतिम नयी दिल्ली.. विश्लेषकों का मानना है कि जिस रफ्तार से देश में विदेशी मुद्रा आ रही है . यह गति आगे भी निरंतर बनी रही तो रिजर्व बैंक को अधिक तरलता को सोखने के लिए बैंकों के नगद सुरक्षित अनुपात.सीआरआर. को फिर बढाना पड सकता है

प्राथमिक वस्तुओं के तहत खाद्य वस्तुओं का सूचकांक उडद . चना और मसालों प्रत्येक के एक.एक प्रतिशत मंदा होने से 0.1 प्रतिशत गिरकर 225.7 अंक से 225.4 अंक रह गया1 इस दौरान जौ के दामों में दो प्रतिशत की बढोतरी भी हुई

कारखानों में निर्मित उत्पादों के तहत खाद्य उत्पादों के समूह के सूचकांक में सप्ताह के दौरान एक प्रतिशत की तीव्र बढोतरी हुई 1 सूचकांक खलों में छह. नमक. तिल तेल. चावल छिल्का तेल और आयातित खाद्य तेलों में एक प्रतिशत की बढोतरी होने से बढा1 हालांकि इस दौरान दूध पाऊडर दो और गुड एक प्रतिशत मंदा भी हुआ

कपडा समूह का सूचकांक 0.2 प्रतिशत गिरकर 133.1 अंक से 132.9 अंक रह गया1 सभी प्रकार के अम्ल में 12 और फिनायल में एक प्रतिशत की बढत से रसायन एवं रसायन उत्पादों के समूह का सूचकांक 0.3 प्रतिशत बढकर 202.7 अंक से 203.4 अंक पर पहुंच गया1 मूल धातुओं अयस्क एवं धातु उत्पादों के समूह का सूचकांक 1.6 प्रतिशत बढकर 243 अंक की तुलना में 247 अंक पर पहुंच गया

आंकडों की प्राप्ति पर सकल उपभोक्ता वस्तुओं का अंतिम थोक मूल्य सूचकांक 28 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में पहले के अनंतिम 213.4 अंक के मुकाबले 213.9 अंक पर स्थाई हो गया जबकि उक्त सप्ताह में अंतिम सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति की दर इस अवधि में प्रारंभिक 4.45 प्रतिशत की तुलना में 4.70 प्रतिशत पर टिक गई

मिश्रा कैलाश जगबीर1212वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X