क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आेवीएल को उम्मीद तीन साल में तेल उत्पादन एक करोड टन हो जायेगा

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 07 अक्टूबर.वार्ता. दुनिया के कई देशों में तेल उत्खनन एंव उत्पादन कार्य में लगी आेएनजीसी विदेश लिमिटेड .आेवीएल. कोउम्मीद है कि वर्ष 2010 तक उसका कच्चा तेल उत्पादन एक करोड टन तक पहुंच जायेगा1 कंपनी इस साल अपनी विभिन्न गतिविधियों में 5000 करोड पये से अधिक निवेश करेगी

कंपनी को ब्राजील और मिस्र के अपने तेल ब्लॉक से अगले तीन साल में उत्पादन शु होने की उम्मीद है1 म्यांमार के तेल ब्लॉक को लेकर भी कंपनी आशान्वित है1 इन क्षेत्रों में सफलता की उम्मीद से कंपनी का तेल उत्पादन वर्तमान 80 लाख टन से बढकर 2010 तक 100 लाख टन यानी एक करोड टन तक पहुंच जायेगा

आेवीएल के प्रबंध निदेशक आर. एस. बुटोला ने एक विशेष भेंटवार्ता में यह जानकारी देते हुये कहा कि बीते साल कंपनी का तेल उत्पादन 63.4 लाख टन से बढकर 79.5 लाख टन हो गया1 यह वृद्धि 25 प्रतिशत की रही1 इस साल यह 80 लाख टन तक पहुंच जायेगा और उसके बाद अगले दो सालों में इसके एक करोड टन तक पहुंचने की उम्मीद है

श्री बुटोला कहते हैं कि भविष्य में सालाना उत्पादन वृद्धि को उच्चस्तर पर बनाये रखने के लिये अच्छी उत्पादन संभावनाओं वाले नये क्षेत्रों में संपत्तियों का अधिग्रहण करना होगा1 उन्होंने अंगोला और नाईजीरिया तेल ब्लाक भारत के हाथ से निकल जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि इनमेंतेल उत्पादन की बेहतर संभावनायें मौजूद थी

महाबीर सुभाष मनोरंजन 1225 जारी.वार्ता.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X