क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय. कांसीराम विकास उ.प्र. तीन अंतिम लखनऊ..

By Staff
Google Oneindia News

स उ.प्र. तीन अंतिम लखनऊ.. सुश्री मायावती ने कहा कि प्रदेश में कुल 403 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें 23 सम्पूर्ण नगरीय विधानसभा क्षेत्र तथा 353 ग्रामीण एवं नगरीय मिश्रित वाले विधानसभा क्षेत्र हैं1 बारह नगर निगम. 194 नगरपालिका परिषदों के वाडो को एवं 421 नगर पंचायतों को चरणबद्ध एवं समयबद्ध ढंग से संतृप्त किया जाएगा. इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पूर्व से सृजित संपत्तियों का समुचित रखरखाव एवं मरम्मत हो सके. इसके लिए सम्बन्धित विभाग अपने अपने बजट में वित्तीय व्यवस्था करेंगे

द्वितीय. तृतीय. चतुर्थ एवं पंचम चरण में नगर निगम के शहरों में आठ..आठ वाडो का चयन प्रति शहर से किया जाएगा1 मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरपालिका परिषद शहरों में प्रथम चरण में जिला मुख्यालयों की सभी नगरपालिका परिषद का चयन किया जाएगा1 प्रदेश में इस समय 55 नगरपालिका परिषदें ऐसी हैं. जिनमें जिला मुख्यालय हैं1 सुश्री मायावती ने बताया कि जिले में स्थित सभी विधानसभाओं से इस प्रकार चयनित नगर पंचायतों की जनसंख्या के क्रम में अधिक आबादी से कम आबादी के क्रम में सूची बनाई जाएगी. जिसमें पहले चरण में अधिक आबादी वाली एक नगर पंचायत प्रति जिले का चयन किया जाएगा1 इस प्रकार प्रथम चरण में 68 नगर पंचायतें तीन जिला मुख्यालय के नगर पंचायत का चयन किया जायेगा

उन्होंने कहा कि दूसरे और तीसरे तथा चौथे और पांचवे चरण में हर जिले से कुल 70 नगर पंचायतों का प्रति चरण चयन किया जाएगा1 अगर किसी जिले में सभी नगर पंचायतें चयनित हो जाती हैं जिन जिलों में चयन के लिए अवशेष नगर पंचायतें रह जाएंगी. उन्हें चयनित कर लिया जाएगा

सुश्री मायावती ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी. जिसमें मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष. सभी नगरपालिकाओं अथवा नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारी व संबंधित विभागों के जिला स्तर के अधिकारी सदस्य तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सदस्य सचिव होंगे

इसी तरह नगर निगम वाले शहरों में आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति में जिलाधिकारी उपाध्यक्ष तथा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समिति के उपाध्यक्ष होंगे1 इसके साथ सभी नगरपालिकाओं अथवा नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारी. सभी संबंधित विभागों के जिला स्तर के अधिकारी और परियोजना अधिकारी .डूडा. सदस्य तथा नगर आयुक्त सचिव होंगे

उन्होंने कहा कि कांसीराम शहरी समग्र विकास योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी शहरी समग्र विकास की होगी जिसके लिये एक समिति बनाई जाएगी1 इस समिति में सभी संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव अथवा सचिव सदस्य होंगे तथा शहरी समग्र विकास विभाग के सचिव सदस्य अथवा संयोजक होंगे

हिमांशु अभिनव जगबीर1518वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X