क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्थ. गुजरात रिपोर्ट दो अंतिम नई दिल्ली..

By Staff
Google Oneindia News

र्ट दो अंतिम नई दिल्ली.. रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात ने औद्योगिक प्रगति को बनाए रखने के लिए ऊर्जा सुरक्षा की जरत पर पूरा ध्यान दिया है और 2200 किलोमीटर की गैस गि्रड योजना बनाई है जिसका एक बडा हिस्सा चालू भी हो चुका है1राज्य का तेल एवं गैस उपक्रम जीएसपीसी प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा की खातिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खोज कर रहा है1राज्य में अनेक गैस कंपनियां काम कर रही हैं1 गुजरात एकमात्र राज्य है जहां दो एलएनजी टर्मिनल हैं

रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में अवधारणाओं ने आंदोलन का प ले लिया है तथा निजी एवं सार्वजनिक हिस्सेदारी.पीपीपी. की जडें मजबूत हो चुकी हैं1 जिन क्षेत्रों में पीपीपी लागू किया गया है उनमें बंदरगाह और सडकें शामिल हैं1अब शिक्षा.स्वास्थ्य एवं संस्कृति के क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जा रहा है

रिपोर्ट में निर्मल गुजरात अभियान का जिक्र किया गया है जिसमें सरकार ने भूमि.वायु और जल समेत पूरे पर्यावरण को सुधारने पर ध्यान केन्दि्रत किया1ऐसे प्रयासों के फलस्वप पानी से होने वाली बीमारियों में काफी कमी आई है1इसी तरह रिपोर्ट में ज्योर्तिग्राम योजना का उल्लेख किया गया है जिसके तहत 18 हजार से अधिक गांवों को चौबीसों घंटे तीन फेज बिजली की आपूर्ति की जा रही है1ई.शासन के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा गया है कि करीब 18 हजार गांवों को कनेक्टिविटी प्रदान की गई

मानव संसाधन विकास के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य ने वयस्क और बाल शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण क क्षेत्र में कई नई पहल की है1इसके अलावा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा का ढांचा मजबूत बनाया गया है1 पर्यटन को बढावा देने के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं

कैलाश. पुनीत प्रेम .1935वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X