क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदूू बनेंगे अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और छोड़ देंगे गौमांस!

हिंदू महासभा का मानना अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति रिपबिलकन डोनाल्‍ड ट्रंप अपनाएंगे हिंदु संस्‍कृति और खाना छोड़ देंगे गौमांस।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। हिंदू महासभा ने रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के लिए भारत में कई हवन और पूजा-पाठ किए थे। अब आखिरकार डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के राष्‍ट्रपति बन गए हैं तो इस संगठन का खुश होना लाजिमी है। अब इस संगठन को डोनाल्‍ड ट्रंप से एक नई उम्‍मीद है और वह है कि ट्रंप भी हिंदू संस्‍कृति को अपना लेंगे।

donald-trump-hindu-beef.jpg

पढ़ें-अमेरिकी चुनावों में दोहराया गया वर्ष 2000 का इतिहासपढ़ें-अमेरिकी चुनावों में दोहराया गया वर्ष 2000 का इतिहास

ट्रंप को छोड़नी होंगी सारी बुराईयां

अखिल भारत हिंदू महासभा ने ट्रंप की जीत के बाद बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति ट्रंप हिंदू संस्‍कृति को तो अपनाएंगे ही साथ ही वह गौमांस खाना भी छोड़ देंगे।

संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि उन्‍हें पता लगा है ट्रंप गौमांस खाते हैं। अब जबकि वह हिंदू संस्‍कृति के संपर्क में हैं तो उन्‍हें इस संस्‍कृति को अपनाना होगा। साथ ही उन्‍हें सभी बुराईयों को छोड़ना होगा।

पढ़ें-ओबामा से दुश्‍मनी लेकिन ट्रंप से यारी, पुतिन ने दी ट्रंप को बधाईपढ़ें-ओबामा से दुश्‍मनी लेकिन ट्रंप से यारी, पुतिन ने दी ट्रंप को बधाई

शुरुआत से ही तय थी जीत

कौशिक ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन पर ट्रंप की जीत शुरुआत से ही तय थी। उन्‍हें जीतना ही था क्‍योंकि सारा हिंदू समुदाय उनके साथ खड़ा था। जिस समय चुनावी अभियान जारी था हिंदू महासभा के नेताओं ने ट्रंप के लिए हवन का आयोजन किया था।

कौशिक ने बताया कि वह ट्रंप के लिए प्रार्थना करने के मकसद से अयोध्‍या गए थे। कौशिक मानते हैं कि ट्रंप ही इकलौते ऐसे वैश्विक नेता हैं जो आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से सामने आए हैं।

कौशिक के मुताबिक सबको पता है कि जब ट्रंप आतंकवाद के बारे में बात करते हैं तो उनका असल मतलब क्‍या होता है। ऐसे में जो भी आतंकवाद और इसे बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ होगा हिंदू महासभा उसका समर्थन करेगी।

पढ़ें-पीएम मोदी ने दी ट्रंप को राष्‍ट्रपति बनने की शुभकामनाएंपढ़ें-पीएम मोदी ने दी ट्रंप को राष्‍ट्रपति बनने की शुभकामनाएं

इस्‍लाम और मुसलमान विरोधी ट्रंप

जब कौशिक से इस बारे में पूछा गया कि वह तो विदेशी लोगों को अमेरिका में नौकरी देने के खिलाफ हैं तो इस पर उनका कहना था कि यह अमेरिकी नीति है।

उन्‍हें आतंकवाद पर ट्रंप के रुख से काफी खुशी है। आपको बता दें कि ट्रंप हमेशा से ही मुसलमानों को और इस्‍लाम को आतंकवाद के लिए दोषी ठहराते आए हैं।

दिवाली के मौके पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने हिंदुओं के साथ इस त्‍यौहार को मनाया था। उस समय ट्रंप ने कहा था क‍ि वह हिंंदूओ से प्‍यार करते हैंं। ट्रंप ने कहा था व्‍हाइट हाउस में हिंदुओं का एक सच्‍चा दोस्‍त मौजूद रहेगा।

पढ़ें-रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपतिपढ़ें-रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति

सदमे में है अमेरिका

हालांकि उनकी जीत से पूरा अमेरिका सदमे की स्थिति में हैं। कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सिएटल में तो फायरिंग तक हुई है। रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी 2017 को 45वें अमेरिकी राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

Comments
English summary
Hindu Mahasabha feels newly US President Republican Donald Trump will embrace Hindu culture and will give up beef.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X