क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपको हारने नहीं देगी इस IAS की कहानी: 12वीं में फेल होने के बाद हुआ था अपमान, नहीं मानी हार और पांचवे अटेंप्ट में बना IAS

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले, खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है' आपने ये शेर कभी ना कभी तो सुना ही होगा। इस शेर को सच साबित किया है नागपुर के सैयद रियाज अहमद नाम के युवक ने जिसने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) में 261वीं रैंक हासिल कर के आईएएस बना। सैयद की सफलता की कहानी किसी और के लिए प्रेरणा बन सकती है, लगातार मिलती असफलताओं के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा किया।

पिता तीसरी और मां सातवीं पास

पिता तीसरी और मां सातवीं पास

सैयद रियाज अहमद एक गरीब परिवार से आते हैं जहां बच्चे को पढ़ने की उम्र में ही घर का खर्च चलाने की जिम्मेदारी दे दी जाती है। सैयद के पिता तीसरी कक्षा तक और उनकी माता ने सांतवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। मुश्किलों के बाद भी सैयद ने हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत से 261वीं रैंक अपने नाम की। सैयद अहमद ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एकबार 12वीं में फेल हो गए थे जिसके बाद उन्हें काफी अपमान सहना पड़ा था।

फेल होने के बाद खाई IAS बनने की कसम

फेल होने के बाद खाई IAS बनने की कसम

12वीं कक्षा में फेल होने के बाद सैयद टूट चुके थे उन्होंने एकबार फिर कड़ी मेहनत की और औसत अंक हासिल किया। यहां से सैयद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पॉलिटिक्स विषय के साथ कॉलेज में दाखिला लिया। सैयद बताते हैं कि, आईएएस की तैयारी के लिए 2013 में वह पूना चले गए और पढ़ाई शुरू कर दी। वर्ष 2014 में वह आईएएस के पहले ही अटेंप्ट यानी की पहली परीक्षा में ही बाहर हो गए।

नेगेटिव मार्किंग के चलते नहीं आया नंबर

नेगेटिव मार्किंग के चलते नहीं आया नंबर

पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद उन्होंने 2015 में प्रीलिम्स दिया और उसमें भी वह फेल हो गए। सैयद ने बताया कि नेगेटिव मार्किंग के चलते उनके नंबर कम आए। इसके बाद उन्होंने अपनी स्ट्रेटजी बदली और नई शुरुआत की, सैयद बताते हैं कि वह अपने प्लान को 123 स्ट्रटजी के नाम से बुलाते हैं। इसमें उन्होंने अपने ज्ञान के अनुसार प्रश्नों को हल करना शुरू किया। वर्ष 2016 में उन्होंने प्री और मेंन्स तो निकाल लिया लेकिन इस बार उन्हें इंटरव्यू में निराशा हाथ लगी।

चौथी बार भी हाथ लगी निराशा

चौथी बार भी हाथ लगी निराशा

सैयद ने बताया कि तब तक उनके पिता रिटायर हो गए थे और अब वह घर से मदद नहीं लेना चाहते थे। 2017 में उन्होंने फिर पेपर दिया लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी। अब उनके पिता ने भी कह दिया था कि छोड़ दो यह सपना सपना ही रह जाएगा, इस साल भी वह इंटरव्यू में ही रह गए थे। 5 अप्रैल 2018 वह दिन था जब सैयद की मेहनत का फल मिला और उन्होंने इसबार पूरे देश में 261वीं रैंक हासिल की। सैयद ने अपने पिता को फोन किया और भावुक होकर यह खुशखबरी सुनाई।

Comments
English summary
The story of IAS Syed Riaz Ahmed will not let you lose Motivational Story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X