क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक ही घर की दो बेटियों ने हासिल की खास कामयाबी, एक CRPF तो दूसरी दिल्ली पुलिस में बनीं एसआई

Google Oneindia News

झुंझुनूं। भले ही दिवाली के त्योहार में अभी थोड़ा समय हो लेकिन राजस्थान के एक घर में जश्न का दौर शुरू हो चुका है। इस जश्न की वजह बनीं हैं इस घर की दो बेटियां, जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत ऐसी कामयाबी दर्ज की है जो काबिले तारीफ है। दरअसल इस घर की दो बेटियों में से एक का चयन सीआरपीएफ में एसआई के तौर पर दूसरी का चयन दिल्ली पुलिस के एसआई के तौर पर हुआ है। उनकी इस सफलता ने जहां परिवार को खुशी का मौका दिया है, वहीं दूसरी बेटियों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आई हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 'अगले महीने से अयोध्या में बनना शुरू होगा राम मंदिर, लखनऊ में बने मस्जिद' </strong>इसे भी पढ़ें:- 'अगले महीने से अयोध्या में बनना शुरू होगा राम मंदिर, लखनऊ में बने मस्जिद'

झुंझुनूं के चिड़ावा शहर में रहता है परिवार

झुंझुनूं के चिड़ावा शहर में रहता है परिवार

पूरा मामला झुंझनूं जिले के चिड़ावा शहर का है, जहां रहने वाले जगदीश प्रसाद सैनी का परिवार दिवाली से पहले ही खुशियां मनाने में डूब गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जगदीश सैनी की बड़ी बेटी प्रिया का सेलेक्शन सीआरपीएफ में एसआई के पद पर हुआ है, वहीं उनकी छोटी बेटी प्रीति का चयन दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर हुआ है। दोनों बेटियों की कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता से पूरा परिवार गदगद है।

छोटी बेटी का दिल्ली पुलिस में तो बड़ी बेटी का सीआरपीएफ में चयन

छोटी बेटी का दिल्ली पुलिस में तो बड़ी बेटी का सीआरपीएफ में चयन

जहां दोनों बेटियों ने शानदार कामयाबी हासिल की है, वहीं खुद जगदीश प्रसाद सैनी खुद भी सीआरपीएफ के उमामा बटालियन 25 में तैनात हैं। उनकी पत्नी का नाम रूपवती है, वो भी टीचर हैं। जगदीश प्रसाद सैनी के एक बेटा भी है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है। प्रिया और प्रीति की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। बेटियों के दादा दूलीचंद सैनी को अपनी पोतियों की सफलता पर गुमान है। बताया जा रहा है कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली 100 साल की उम्र के बाद भी वो खुशी से झूम उठे। उन्होंने दोनों पोतियों को इस शानदार सफलता के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया।

दोनों बहनों ने जयपुर में रहकर की थी तैयारी

दोनों बहनों ने जयपुर में रहकर की थी तैयारी

इस कामयाबी पर दोनों बेटियों ने बताया कि उनके पिता भी सीआरपीएफ में एसआई हैं। उन्होंने बताया कि पिता से हमेशा उन्हें ईमानदारी की राह पर चलने की बात कही गई। उनकी बताई गई बातों ने हममें एक जोश भरा और हमने भी तय किया कि ऐसी ही खास कामयाबी हासिल करेंगे। प्रिया और प्रीति ने इसके लिए जयपुर में रहकर पढ़ाई की और उनकी इस मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। फिलहाल उनकी कामयाबी पर उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- MP में चुनाव हार सकती है शिवराज सरकार, खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ही काटे गए टिकट </strong>इसे भी पढ़ें:- MP में चुनाव हार सकती है शिवराज सरकार, खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ही काटे गए टिकट

Comments
English summary
Rajasthan success story of Two daughters of same house one get into CRPF SI post second at Delhi Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X