क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Positive News: गुजरात के ऑटो चालक ने लौटाया चार लाख रुपए से भरा बैग

गुजरात के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इनका नाम है- नानजी भाई नाई नामके। बीते मंगलवार को एक पैसेंजर का बैग नानजी भाई के ऑटो में छूट गया था। जोधपुर से गुजरात ऑपरेशन कराने आईं प्रेमलता गहलोत के बैग में चार लाख रुपए के साथ कुछ जरूरी कागजात थे।

By Yogender Kumar
Google Oneindia News
Positive News

अहमदाबाद। गुजरात के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इनका नाम है- नानजी भाई नाई नामके। बीते मंगलवार को एक पैसेंजर का बैग नानजी भाई के ऑटो में छूट गया था। जोधपुर से गुजरात ऑपरेशन कराने आईं प्रेमलता गहलोत के बैग में चार लाख रुपए के साथ कुछ जरूरी कागजात थे। दिल की मरीज प्रेमलता को जब ध्‍यान आया कि पैसों से भरा बैग तो ऑटो में ही छूट गया है, तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोच रखा था। ऑटो ड्राइवर नानजी भाई ने पुलिस की मदद से प्रेमलता को खोज निकाला और पैसों से भरा लौटा दिया।

बुजुर्ग दंपति ने मंगलवार को बुक किया था ऑटो

बुजुर्ग दंपति ने मंगलवार को बुक किया था ऑटो

प्रेमलता और उनके पति धर्मनारायण ने मंगलवार सुबह रानिप एसटी बस डिपो के पास से ऑटो रिक्‍शा बुक किया था। उन्‍होंने ऑटो ड्राइवर नानजी भाई से कहा कि वो उन्‍होंने थलतेज में किसी सस्‍ते होटल में छोड़ दे। ऑटो ड्राइवर ने ऐसा ही किया। बुजुर्ग ने दंपति ने रुककर एक जगह नाश्‍ता किया और उसके बाद वे अपने होटल चले गए और बैग ऑटो में ही भूल गए।

आशाराम चौधरी: बेटे के कॉलेज की बिल्डिंग देखकर क्या बोले कचरा बीनने वाले उसके पिताआशाराम चौधरी: बेटे के कॉलेज की बिल्डिंग देखकर क्या बोले कचरा बीनने वाले उसके पिता

सफाई करते वक्‍त नानजी भाई ने ऑटो में देखा बैग

सफाई करते वक्‍त नानजी भाई ने ऑटो में देखा बैग

प्रेमलता ने बताया कि जब उन्‍हें बैग की याद आई तो उनका दिल बैठ गया। वे आसपास ड्राइवर की तलाश करते रहे, लेकिन जब वह नहीं मिला तो वस्‍तरपुर पुलिस स्‍टेशन गए। पैसे जाने के बाद किसे उम्‍मीद थी कि कोई फरिश्‍ते की तरह आने वाला है। प्रेमलता और उनके पति निराश बैठे थे और उधर नानजी भाई ऑटो की सफाई करने लगे। सफाई के दौरान उन्‍होंने ऑटो में एक बैग देखा।

बैग देखते ही आई बुजुर्ग दंपति की जान में जान

बैग देखते ही आई बुजुर्ग दंपति की जान में जान

लिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच आगे बढ़ा ही रही थी कि नानजी भाई वहां पहुंच गए। उन्‍होंने पुलिस को बताया कि एक पैसेंजर रुपयों से भरा बैग ऑटो में भूल गया। इसके बाद पुलिस ने प्रेमलता गहलोत और उनके पति को बुलाया। दोनों ने एक नजर में अपना बैग पहचान लिया।ऑटो चालक नानजी भाई ने बैग धर्मनारायण गहलोत को लौटा दिया।

बेटी की शादी के लिए इस विधायक ने छपवाए ऐसे कार्ड, सालों साल याद रखेंगे मेहमानबेटी की शादी के लिए इस विधायक ने छपवाए ऐसे कार्ड, सालों साल याद रखेंगे मेहमान

Comments
English summary
Auto Driver Returns 4 Lakh Rupees To Heart Patient.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X