क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुनसान सड़क, आधी रात का वक्त और उस अकेली लड़की ने इसलिए कहा- 'आई लव मुंबई'

मामला मुंबई की एक सुनसान सड़क का है। रात के करीब 1:30 बजे का वक्त था और एक महिला बस स्टॉप पर उतरी। वक्त आधी रात का वक्त था इसलिए बस स्टॉप भी बिल्कुल सुनसान था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अखबारों या टीवी चैनलों में हर रोज कोई ना कोई ऐसी खबर जरूर होती है, जिसमें देश के किसी ना किसी कोने में महिलाओं का यौन शोषण, रेप, छेड़छाड़ या दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर दी जाती है। ऐसे ज्यादातर मामलों में पीड़ित लड़की को ही दोषी ठहराते हुए, उसके साथ हुई ज्यादती के लिए छोटे कपड़ों, अकेले बाहर निकलने, रात में घूमने या शराब पीने को वजह बता दिया जाता है। लेकिन...देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो ये साबित करता है कि इस तरह की घटनाओं में जो चीज दोषी होती है, वो है केवल मामले में शामिल व्यक्ति का इरादा।

'रात के 1:30 बजे उस बस स्टॉप पर उतरी महिला'

'रात के 1:30 बजे उस बस स्टॉप पर उतरी महिला'

मामला मुंबई की एक सुनसान सड़क का है। रात के करीब 1:30 बजे का वक्त था और एक महिला बस स्टॉप पर उतरी। वक्त आधी रात का वक्त था इसलिए बस स्टॉप भी बिल्कुल सुनसान था। महिला बस से उतरकर स्टॉप पर खड़ी हो गई तो ड्राइवर और कंडक्टर ने उससे पूछ लिया कि क्या आपको कोई लेने आने वाला है। महिला ने जब ना में जवाब दिया तो दोनों समझ गए कि वो वहां किसी ऑटो के आने का इंतजार कर रही है। इसके बाद जो कुछ हुआ वो बेहद चौंकाने वाला और काफी लोगों के लिए एक सीख भी था।

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़, अब दूसरे आरोपी संदीप ने किए बड़े खुलासेये भी पढ़ें- विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़, अब दूसरे आरोपी संदीप ने किए बड़े खुलासे

'ड्राइवर और कंडक्टर ने निभाया मानवता का फर्ज'

'ड्राइवर और कंडक्टर ने निभाया मानवता का फर्ज'

महिला की स्थिति समझकर ड्राइवर ने बस को साइड में लगाया और इंजन बंद कर दिया। इसके बाद जब तक उस महिला को ऑटो नहीं मिला गया, बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों वहीं खड़े रहे। महिला जब ऑटो में बैठकर चली गई और दोनों को तसल्ली हो गई, उसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को स्टार्ट किया और वहां से चले गए। जहां तक दोनों के पेशे का सवाल है तो यह उनकी ड्यूटी बिल्कुल नहीं थी, लेकिन अगर मानवता के नाते से देखें तो दोनों ने सही मायनों में अपनी ड्यूटी निभाई।

'इसी वजह से मुझे मुंबई से प्यार है'

बस के वो ड्राइवर और कंडक्टर चाहते तो महिला को उसी बस स्टॉप पर अकेला छोड़कर जा सकते थे। लेकिन...यहां दोनों ने तय किया कि जब तक महिला को कोई सवारी नहीं मिल जाती, दोनों वहीं रुकेंगे और उन दोनों की इस सोच ने ये साबित कर दिया कि दुनिया में अभी भी अच्छाई जिंदा है। उस महिला ने इस पूरे मामले को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। महिला ने ड्राइवर और कंडक्टर की तारीफ करते हुए लिखा है, यही वो कारण है जिसकी वजह से मुझे मुंबई से प्यार है। महिला के ट्वीट को कई लोगों ने रि्टवीट करते हुए बस ड्राइवर और कंडक्टर को असली हीरो बताया है।

ये भी पढ़ें- सामने आया विवेक के हत्यारोपी प्रशांत की पत्नी राखी का वीडियो, पुलिसवालों से की ये खास अपीलये भी पढ़ें- सामने आया विवेक के हत्यारोपी प्रशांत की पत्नी राखी का वीडियो, पुलिसवालों से की ये खास अपील

Comments
English summary
Alone Girl was Standing on Bus Stop, Driver and Conductor Won Heart by Their Deeds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X