क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राम रहीम की फिल्में दिखाकर अबू सलेम से लिया जाएगा फांसी ना दे पाने का बदला

By Mohit
Google Oneindia News

मुंबईः मुंबई बम धमाके में दोषी ठहराए गए डॉन अबू सलेम को मुंबई की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कहा जा रहा है कि अबू सलेम इस बात से खुश है कि उसे फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि पुर्तगाल के साथ हुई प्रत्यर्पण की संधि के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। वो खुशी-खुशी उम्रकैद की बची हुई 13 साल की सजा काटने को भी तैयार है लेकिन इस शर्त पर कि उसे इस सजा के साथ राम रहीम की फिल्में नहीं दिखाई जाएं। वो इस बात से दहशत में है कि फांसी की सजा ना दे पाने का बदला लेने के लिए उसे जेल में राम रहीम की फिल्में दिखाने की बातें हो रही हैं।

राम रहीम की फिल्में दिखाकर अबू सलेम से लिया जाएगा फांसी ना दे पाने का बदला

जी हां, हमारे कुल्लु भाई ने बताया कि कानून के मुताबिक अबू सलेम को फांसी की सजा मिलती लेकिन पुर्तगाल के साथ हुई प्रत्यर्पण की संधि के कारण उसे फांसी नहीं दी गई। फांसी की सजा का बदला लेने के लिए अबू सलेम को जेल में बाबा राम रहीम की फिल्में दिखाई जाएंगी। ये बात सुनकर अबू सलेम के होश उड़ गए। कई लोग चाहते थे कि अबू सलेम को ढिंचैक पूजा के गाने सुनाए जाएं और बाबा राम रहीम की फिल्म दिखाई जाएं।

पिछले दस दिन से जेल में बंद राम रहीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो बहुत खुश हुआ। कहा जाता है कि पहली बार बाबा के चेहरे पर खुशी देखी गई। बाबा इस बात से खुश है कि उसकी बनाई हुई फिल्म किसी के काम आ रही है। बाबा का कहना है कि अगर सरकार इजाजत दे तो वो ऐसी और भी कई फिल्म बना सकता है अगर उसे जेल से बाहर आने दिया जाए तो। बाबा की इस बात को अनसुना कर दिया गया।

लेकिन जब जेलर ने बाबा को बताया कि उसे भी उसकी बनाई हुई फिल्मों को रोज दिखाया जाएगा तो बाबा के चेहरे से सारी खुशी गायब हो गई। बाबा फिर से पुराने गम में चला गया।

अबू सलेम-एक ऐसा नाम है जिसे अंडरवर्ल्ड में भाई या डॉन के नाम से जाना जाता है। कहने को तो डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, लेकिन ये डॉन पकड़ा भी गया और सजा भी हो गई। अबू सलेम को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

बता दें, अबू सलेम को 12 मार्च 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट को दोषी पाया गया है। इस हमले में 257 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मुंबई में हुए हमले में फिल्म स्टार संजय दत्त पर भी मुकदमा चला था।
(यह एक व्यंग्य है)

Comments
English summary
1993 Mumbai blasts: Abu Salem, Karimullah Khan get life sentence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X