JOKES: महिला को 30 साल तक नहीं हुआ बच्चा.. चटपटा चुटकुला
JOKES: महिला को 30 साल तक नहीं हुआ बच्चा.. चटपटा चुटकुला
दो पड़ोसन आपस में बातें कर रही थीं...
पहली बोली- तुम्हें पता है 30 साल तक मुझे बच्चा नहीं हुआ।
दूसरी- हैं?? फिर तुमने क्या किया?
पहली- 30 साल की होने पर घरवालों ने मेरी शादी करवाई... फिर कहीं जाकर मुझे बच्चा हुआ.. :-)

एक बार ट्रक ड्राइवर की शादी हो रही थी। शादी में जब फेरे लेने की बारी आई तो पहले फेरे के वक्त ही दूल्हा दौड़कर दुल्हन से आगे निकल गया।
पंडित जी ने दूल्हे को पीछे रहने को कहा। दूसरे फेरे के वक्त दुल्हन आगे हुई तो दूल्हा फिर दौड़कर आगे निकल गया।
हर फेरे में दूल्हा बार-बार ऐसे ही तेजी से दुल्हन के आगे निकल जाता।
बार-बार ऐसा होता देख दुल्हन के पिता गुस्से में बोले, यह कैसा दूल्हा है, जो फेरे भी ढंग से नहीं ले सकता। ऐसे यह शादी नहीं हो सकती।
दूल्हे के पिता ने समझाते हुए कहा, माफ करना समधी जी, दरअसल हमारा लड़का ट्रक ड्राइवर है इसलिए इसे ओवरटेक करने की आदत है...
ये भी पढ़ें- JOKES: ठंड में महिलाओं को क्यों होती है ज्यादा परेशानी? चटपटा चुटकुला