क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB में मैनेजर और ऑफिसर के 325 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेश्नल बैंक ने अपने यहां 325 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें सीनियर मैनेजर, मैनेजर और ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जानी है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्ट 2019 हैं। पदों पर नियुक्ति के इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में ऑफिसर (आईटी) पदों के लिए 120, सीनियर मैनेजर के लिए 51, सीनियर मैनेजर (लॉ) के लिए 55, मैनेजर (लॉ) के लिए 55, मैनेजर (क्रेडिट) के लिए 26, मैनेजर (एचआरडी) के लिए 18 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन सभी पदों पर पे - स्केल 23700 से 57490 तक है।

Vacany in 325 posts in punjab national bank, apply now

योग्यता

इस नियुक्ति के लिए हर पद के अनुसार योग्यता तय कर दी गई है। सीनियर मैनेजर और क्रेडिट मैनेजर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को सीए, आईसीडब्लूए या एमबीए किया होना चाहिए। बता दें कि लॉ मैनेजर पदों के लिए लॉ की पढ़ाई किया होना आवश्यक है। मैनेजर के पद के लिए 25 से अधिक उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं, सीनियर पदों के लिए 35 से 37 साल तक के उम्मीदवार, जबकि ऑफिसर पदों के लिए 21 से 28 साल की उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की ये फीस केवल 100 रुपये है। इसके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

-सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
-इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा।
-फॉर्म को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
-इसके बाद इसकी एक काफी निकालकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- SSC ने जूनियर इंजीनियर के 5 हजार पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Comments
English summary
Vacany in 325 posts in punjab national bank, apply now
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X