क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSEE Results 2020: यूपीएसईई ने जारी किया रिजल्ट, इंजीनियरिंग के लिए पास हुए 93.09 फीसदी छात्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Examination) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो छात्र उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए खबर में डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

UPSEE results, UPSEE results 2020, UPSEE, Uttar Pradesh State Entrance Examination, APJ Abdul Kalam Technical University, AKTU, uttar pradesh, result, exam results, exam result, उत्तर प्रदेश, यूपीएसईई रिजल्ट, रिजल्ट, परीक्षा

Whatsapp chat bot पर कैसे देखें रिजल्ट-

उम्मीदवार अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से विश्वविद्यालय के वाट्सएप चैट बॉट +91 5222336810 पर "रिजल्ट" टाइप करके भेजें। छात्रों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही रिजल्ट मिल जाएगा। विश्वविद्यालय ने 20 सितंबर, 2020 को बी.टेक / बी.आर्क / बी.डेस / बी.फार्मा / बीएचएमसीटी / बीएफएडी / बीएफए / बी. वोक एमबीए / एमबीए (इंटीग्रेटिड) / एमसीए / एमसीए (इंटीग्रेटिड) और एम.टेक (इंटीग्रेटिड) कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी।

बीटेक कोर्स के लिए UPSEE की परीक्षा में कुल 74973 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 69793 पास हुए हैं। बी फार्मा के लिए 20634 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 81 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। BArch में 2723 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2695 उत्तीर्ण हुए है, जिसका पास प्रतिशत 99 फीसदी रहा है। एमबीए के लिए 7926 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 7855 ने परीक्षा पास की है। जबकि एमसीए के लिए 3548 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिसमें से 3529 पास हुए हैं। इस साल बी.टेक, बी.फार्मा और एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए कुल 135793 सीटें हैं, जिनमें से 73151 बी.टेक के लिए, 24523 बी.फार्मा के लिए और 25562 एमबीए के लिए हैं।

कैसे चेक करें यूपीएसईई रिजल्ट 2020-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं।
  • अब यहां दिखाई दे रहे 'UPSEE Entrance examination results 2020' लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपका यूपीएसईई रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • आप चाहें तो रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य की सुविधा के लिए उसका प्रिंट ले सकते हैं।

इससे पहले 12 अक्टूबर को एम.फार्मा, एम.आर्क और एम.डेस कोर्स के लिए परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए थे, जो 11 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार यूपीएसईई 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया के योग्य हैं।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी, यहां से करें आवेदन

Comments
English summary
UPSEE Results 2020 announced by aktu more than 93 percent qualify for engineering check here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X