क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर सहित इन पदों पर आवेदन के लिए तारीख बढ़ाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर सहित कई पदों पर आवेदन के लिए तारीख बढ़ा दी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अब 20 दिनों का अतिरिक्त समय मिल गया है। इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल माह में अधिसूचना जारी की गई थी। अब आवेदन करने हेतु यूपीएससी ने उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया है। ताकि वह लॉकडाउन के बाद भी आसानी से आवेदन कर सकें।

UPSC Recruitment 2020, UPSC Recruitment, UPSC, union public service commission, job, jobs, naukari, sarkari naukari, assistant engineer, यूपीएससी भर्ती 2020, यूपीएससी भर्ती, यूपीएससी नौकरी, यूपीएससी, नौकरी, नौकरियां, सरकारी नौकरी, असिस्टेंट इंजीनियर

यूपीएससी ने कहा है, 'जो उम्मीदवार विज्ञापन संख्या 5/2020 में बताए गए पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें एप्लीकेशन जमा करने के लिए 20 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाता है। उम्मीदवार पूरे देश से लॉकडाउन हट जाने के बाद भी आवेदन कर पाएंगे। वहीं शैक्षिक योग्यता और अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।' इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 63 पदों को भरा जाएगा।

ये नौकरी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ क्वालिटी अश्योरेंस, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, डिपार्टमेंट ऑफ इरीगेशन और दिल्ली सरकार के आपदा नियंत्रण विभाग में निकाली गई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर के 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 13 पद, असिस्टेंट एम्पलॉयमेंट ऑफिसर के 2 पद, डिप्टी डायरेक्टर (एग्जामिनेशन रिफॉर्म्स) के 1 पद, चीफ डिजाइन इंजीनियर के 1 पद और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट आर्केलॉजिकल केमिस्ट के 2 पदों को भरा जाएगा।

आयोग की ओर से कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दी गई ये राहत उम्मीदवारों के लिए काफी मददगार साबित होगी। फिलहाल देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है, जो 31 मई, 2020 तक चलेगा। इस बार लॉकडाउन के चलते कई परीक्षाएं भी निलंबित की गई हैं। वहीं यूपीएससी अब सभी निलंबित परीक्षाओं और भर्तियों के लिए परीक्षा की नई तारीखों की सूची 5 जून, 2020 को जारी करेगा।

HPPSC Recruitment 2020: लेक्चरर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ीHPPSC Recruitment 2020: लेक्चरर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

Comments
English summary
UPSC Recruitment 2020 extended application date for assistant engineer and other posts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X