यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम में वैकेंसी, 125 पदों पर हो रही भर्ती
नई दिल्ली, 20 मई: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) में वैकेंसी निकली है। असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों के लिए ये भर्ती निकली है। जिसके लिए अगले हफ्ते की शुरुआत से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के कुल 125 पदों पर वैकेंसी निकाली है। निगम ने यांत्रिक, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस में सहायक अभियंता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मैकेनिकल के 62 पद हैं। विद्युत के 29, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन के 17 और सिविल के 12 पद हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो जाएगी और 14 जून तक चलेगी। 23 मई से 14 जून तक उम्मीदवार निगम की वेबसाइट www.uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में कम से कम 65 फीसदी अंको के साथ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
ज्ञानेश भारती दिल्ली के एकीकृत नगर निगम के नए कमिश्नर नियुक्त