क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPPSC PCS Mains 2018: यूपीपीएससी मेंस रिजल्ट जारी, 2669 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपी पीसीएस मेंस 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। पीसीएस मेंस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2018 की मुख्य परीक्षा (मेंस) का रिजल्ट मंगलवार की शाम जारी किया गया। ये परीक्षा 988 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी और उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया है। इनमें से चार पदों पर इंटरव्यू के बिना भर्ती होगी।

UPPSC, uttar pradesh public service commission, pcs mains result, uppsc news, result of pcs mains result, uppsc vacancy 2020, यूपीपीएससी, यूपी लोक सेवा आयोग, रिजल्ट, यूपीपीएससी रिजल्ट, पीसीएस मेंस रिजल्ट

यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने कहा, '984 पदों पर भर्ती के लिए अभी 2669 उम्मीदवार पास हुए हैं। अब ये चयन प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लेंगे।' उन्होंने कहा, 'इंटरव्यू की तारीख और बाकी का शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। पीसीएस (मेंस) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड किया गया है।' सचिव ने कहा कि बाकी के चार पदों (एक पद एग्जीक्यूटिव अफसर क्लास 1/असिस्टेंट और तीन पद अकाउंटेंट अर्बन डेवलपमेंट) के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा। इन पदों का अंतिम रिजल्ट पीसीएस-2018 के अंतिम रिजल्ट के साथ ही जारी किया जाएगा।

यूपीपीएससी पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा में 6,35,844 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2018 में किया था। इस परीक्षा में पांच लाख के करीब उम्मीदवार बैठे थे। इसके बाद 18-22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें 16738 उम्मीदवार शामिल हुए। सचिव का कहना है कि उक्त परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक अंतिम रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी कर दिए जाएंगे।

यूीपीपीएससी सचिव ने ये भी कहा कि यूपी के बाहर की जिन महिला उम्मीदवारों को पांच अक्टूबर 2019 को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से पीसीएस-2018 मुख्य परीक्षा में पास घोषित किया गया था, उनका रिजल्ट उत्तर प्रदेश सरकार योजित विशेष अपील संख्या 475/2019 में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

कोरोना के कारण संकट में ट्रैवल इंडस्ट्री, थॉमस कुक और यात्रा ने फिर की कर्मचारियां की छंटनीकोरोना के कारण संकट में ट्रैवल इंडस्ट्री, थॉमस कुक और यात्रा ने फिर की कर्मचारियां की छंटनी

Comments
English summary
UPPSC PCS Mains 2018 result declared for 988 posts total 2669 candidates qualified
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X