UPPSC ने जारी किया 2021 का कैलेंडर, जानिए कब-कब होगी कौन सी परीक्षा
UPPSC 2021 Calender 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 का भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। इस साल जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उसका नोटिफिकेशन यूपीपीएससी की ओर से जारी कर दिया गया है। यूपीपीएससी के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार कई भर्तियों के लिए 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उन पदों पर भर्ती के लिए इस साल परीक्षा होगी। इस साल कुल 16 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा, 2020- 21 जनवरी से
सहायक व संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी, मुख्य परीक्षा 2020- 13 फरवरी से
विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2020- 21 मार्च
प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा, 2020- 17 अप्रैल
प्रधानाचार्य श्रेणी 2, उप प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019- 23 मई से
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2020- 30 अप्रैल
सम्मिलित, राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2021 व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा, 2021- 13 जून
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज, प्रारंभिक परीक्षा 2020- 20 जून
संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा, 2020- 10 जुलाई से
यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018- 25 जुलाई
समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, 2020- 1 अगस्त
सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा, 2021- 3 सितंबर से
सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा, 2021- 22 सितंबर से
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2020, 13 नवंबर से
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा, 2020- 4 दिसंबर
समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, 2021- 18 दिसंबर से
वहीं यूपीपीएससी की कंबाइंड स्टेट एग्रिकल्चर सर्विस परीक्षा 2020 की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। इस पद पर भर्ती के लिए ग्रुप ए व ग्रुप बी दोनों ही पदों पर 29 जनवरी तक आवेदन करना है। शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए 22 जनवरी आखिरी तारीख है, लिहाजा प्रतियोगियों को 22 जनवरी तक इसके लिए आवेदन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- Taj Mahal पर पर्यटकों की संख्या में 76 फीसदी की गिरावट, ASI ने जारी किए आंकडे़