UGC NET 2022 Registration: परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 मई से पहले भरें फॉर्म, ये रहा Direct Link
नई दिल्ली, 01 मई: यूजीसी नेट के आवेदन (UGC NET 2022 Registration) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2022 के एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी एनटीए यूजीसी नेट आवेदन पत्र ऑफशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजट करके भर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। ऐसे में उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म 20 मई तक भर सकेंगे। इसके बाद फॉर्म के लिए संशोधन खिड़की 21 मई से मुहैया कराई जाएगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज की गई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार UGC NET 2022 के लिए ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई है।
परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन परीक्षा के दिनों में पेपर दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे - सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके सीधा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, यूजीसी के अध्यक्ष की ओर से दी सूचना के मुताबिक जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट होंगे और जून के दूसरे सप्ताह के आसपास होने की संभावना है।
वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य के लिए 1100 रुपए है, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल के लिए ₹550; और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए 275 रुपए फीस होगी।