क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UGC NET 2020: आवेदन फॉर्म में सुधार और परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं उम्मीदवार, यहां क्लिक करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूजीसी नेट 2020 (UGC NET 2020) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। जिससे उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं और साथ ही अपना परीक्षा केंद्र भी बदल सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। अगर किसी उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि हो गई थी, तो उसे इस वेबसाइट पर जाकर सुधारा जा सकता है। इसके साथ ही अगर उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुनना चाहते हैं, या फिर पहले से चुने गए परीक्षा केंद्र में बदलाव करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ugc nta net 2020, ugc net last date 2020, ugc net june 2020 syllabus, syllabus of ugc net 2020, ugc net admit card 2020, ugc net exam date june 2020, csir ugc net june 2020, ugc net 2020 postponed, ugc net paper 1 syllabus 2020, nta ugc net exam date 2020, ugc net 2020 official website, nta ugc net june 2020, ugc net syllabus 2020 in hindi, ugc net syllabus 2020, last date of ugc net 2020, ugc net 2020 form, ugc net june 2020 notification, ugc net 2020 june, ugc net june 2020, ugc net 2020 date, net exam 2020, net ugc 2020, net 2020, net exam date 2020, ugc, exam, net, ugc net 2020, यूजीसी नेट 2020, यूजीसी, नेट यूजीसी, परीक्षा

जब ये विंडो बंद हो जाएगी, तो उसके बाद एनटीए एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इस परीक्षा का आयोजन 16-18 सितंबर और 21-25 सितंबर, 2020 को होगा। यह परीक्षा यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप, जेआरएफ के पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का निर्धारण करने के लिए आयोजित होती है।

यूजीसी नेट 2020 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें-

  • सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब यहां पेज पर नीचे की ओर एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
  • इस पेज पर आने के बाद एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और बाकी की जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद अप्लाइ करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आप जो बदलाव करना चाहते हैं वो करें और अगर परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं, तो उसे भी बदल दें।
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य की सुविधा के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।

इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म या परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए जिन छात्रों ने एनटी को ई-मेल किया था, उन्हें भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही फॉर्म में सुधार करना होगा। किसी भी स्थिति में ई-मेल के माध्यम से कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि जो उम्मीदवार आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए थे, वह भी फॉर्म भर सकते हैं। या फिर जो उम्मीदवार आधा फॉर्म भर चुके थे लेकिन किसी कारणवश उसे सब्मिट नहीं कर सके, वो भी फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे में सीएसआईआर- यूजीसी नेट जून 2020 के लिए उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। ये फैसला कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लिया गया है।

आवेदन फॉर्म में सुधार और परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए यहां क्लिक करें।

NEET-JEE उम्मीदवारों को परिवहन सुविधा दिलाने की शानदार कोशिश, IIT के छात्रों ने शुरू किया पोर्टलNEET-JEE उम्मीदवारों को परिवहन सुविधा दिलाने की शानदार कोशिश, IIT के छात्रों ने शुरू किया पोर्टल

Comments
English summary
UGC NET 2020 candidates can change there exam centre and correction in application form
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X