क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UGC Guidelines Update 2020: परीक्षा के बिना प्रमोट हो सकते हैं छात्र, यूजीसी जल्द जारी करेगा गाइडलाइंस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) फाइनल ईयर की परीक्षाओं और 2020-2021 के अकैडमिक सेशन को लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी कर सकता है। देशभर में छात्र इन गाइडलाइन के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में यूजीसी कुहाड समिति की रिपोर्ट आने की बाद ही फैसला ले सकता है। ये समिति पहले भी कोरोना वायरस महामारी के वक्त अकैडमिक सेशन को लेकर सुझाव दे चुकी है। बता दें इस समिति के प्रमुख हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति आरसी कुहाड हैं।

UGC Guidelines 2020, ugc guidelines update 2020, ugc news guidelines, new ugc guidelines in hindi, news ugc guidelines for university exams 2020, ugc revised guidelines, ugc guidelines, guc guidelines update, ugc, college university exams, du exams, exams, यूजीसी, परीक्षा, यूजीसी गाइडलाइंस, यूजीसी गाइडलाइंस 2020, यूजीसी गाइडलाइंस अपडेट

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि इस मामले में कुहाड समिति ही कोई सुझाव देगी। इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि यूजीसी 1 तारीख को अपनी गाइडलाइन जारी कर देगा। लेकिन इसे लेकर यूजीसी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार भी आज राज्य के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला ले सकती है।

इसके साथ ही गुजरात में फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। इससे पहले एचआरडी मंत्रालय ने यूजीसी से कहा था कि परीक्षा और अकैडमिक कैलेंडर को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई थीं, उनपर दोबारा विचार किया जाए। कुछ दिनों से छात्र और उनके अभिभावक लगातार सोशल मीडिया के जरिए परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि देश में अब भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। ऐसे में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजने से उनकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

वहीं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) को भी स्थगित करने की मांग हो रही है। इस मामले में पैरेंट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है। 26 जुलाई को होनी वाली इस परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र बैठेंगे। ऐसे में एसोसिएशन ने 16 पॉइंट्स सूचीबद्ध करते हुए मंत्रालय से ये परीक्षा टाल देने को कहा है। पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना के वक्त में परीक्षा कराने से ना सिर्फ छात्रों की जिंदगी प्रभावित होगी, बल्कि कोरोना वायरस की प्रकृति को देखते हुए पूरे राष्ट्र के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर भी इसका असर पड़ेगा।

4 अक्टूबर को होगी UPSC प्रारंभिक परीक्षा, उम्मीदवार ऐसे बदल सकते हैं अपना परीक्षा केंद्र4 अक्टूबर को होगी UPSC प्रारंभिक परीक्षा, उम्मीदवार ऐसे बदल सकते हैं अपना परीक्षा केंद्र

Comments
English summary
UGC Guidelines update 2020 will be released soon students can promote in next class without exams
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X