क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: बीटीसी (डीएलएड) में ऑनलाइन एडमिशन शुरू, यहां करें आवेदन

सीटों का आवंटन 28 अगस्त से शुरू किया गया है। 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक उन अभ्यर्थियों को मनपसंद कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा। जिनकी रैंक 1 से 40 हजार तक है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। डिजिटल इंडिया की थीम पर यूपी में सोमवार से ऑनलाइन बीटीसी (डीएलएड) में एडमिशन शुरू हो गया है। इस बार 2.11 लाख सीटे हैं। सोमवार से इन सीटों पर एलॉटमेंट होना है। आप सीट एलॉटमेंट की ऑनलाइन वेबसाइट http://updeled.gov.in/ पर लॉगिन करें और यहां पर आवेदन कर अपनी सीट मनपसंद कॉलेज में सुनिश्चित करें। बता दें कि ये पहली बार हो रहा है जब अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सीटें आवंटित की जा रही हैं।

Start Online Admission in BTC (DELED), Apply Here

परीक्षा नियामक प्राधिकारी मुक्ता सिंह ने इस बाबत बताया कि 3 लाख तक के रैंक वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। अभ्यर्थियों के विकल्प चुनने की संख्या पर कोई बाध्यता नहीं है। सीटों का आवंटन 28 अगस्त से शुरू किया गया है। 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक उन अभ्यर्थियों को मनपसंद कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा। जिनकी रैंक 1 से 40 हजार तक है। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना है। 31 अगस्त को विभागीय वेबसाइट पर ही ऑनलाइन सूची जारी होगी। जिसमें अभ्यर्थी को मिले कॉलेज का ब्योरा देना होगा।

Start Online Admission in BTC (DELED), Apply Here

इसी क्रम में 40,001 से 1 लाख तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थी 1 से 4 सितंबर तक कॉलेज चयन का विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध होगा। पांच सितंबर को मिलने वाले कॉलेज का ब्योरा जारी होगा। इसी क्रम में 100001 से 190000 रैंक वाले 6 से 9 सितंबर विकल्प चुन पाएंगे और आवंटन सूचना 11 सितंबर उपलब्ध होगा। वैसे ही 190001 से 300000 रैंक वाले 12 से 15 सितंबर तक चुन पाएंगे और इनके आवंटन की सूचना 16 सितंबर उपलब्ध होगी।

क्या है नियम?

जारी आदेश के मुताबिक अभ्यर्थी सीट एलॉटमेंट के लिए वेबसाइट http://updeled.gov.in/ पर जाएं। यहां ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म भरें। यहां आप वरीयता क्रम में जितने चाहे संस्थान चुन ले। लेकिन आपको मेरिट के मुताबिक ही कॉलेज आवंटित होगा। अगली कड़ी में आपको वेबसाइट पर दिए एसबीआई कलेक्ट लिंक से 2000 का भुगतान कर आवंटन पत्र प्रिंट करना है। सूची जारी होने के बाद ये प्रिंट आउट व अपने सारे अभिलेख लेकर संबंधित कॉलेज पहुंचना हैं। जहां आगे की प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज प्रशासन पूरी कराएगा। याद रखें कि जो 2000 का भुगतान आपने ऑनलाइन किया है। वो फीस में समायोजित होगा।

Start Online Admission in BTC (DELED), Apply Here

यहां मिलेगी मदद

सीट के ऑनलाइन आवेदन हो या प्रवेश संबंधी कोई मदद या फिर कोई जानकारी। आपको वेबसाइट के अलावा फोन और ईमेल पर उपलब्ध कराई जाएगी। www.updeled.gov.in के साथ आप हेल्पलाइन नंबर 0532-2466761, 2466769 या ई-मेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

एक नजर यहां

डीएलएड की 2,11,800 सीटों के लिए 7,19,429 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। इन्हें 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की 10,550 सीटें पर तो जगह मिल ही सकती है। रैंक के मुताबिक न मिलने पर 2,749 निजी कॉलेजों में 2,01,250 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। आज से सीट आवंटन के लिए आवेदन किया जा रहा है।

<strong>Read more: VIDEO: ऑन ड्यूटी बीयर पीती यूपी पुलिस, बीच-बीच में फांकती नमकीन</strong>Read more: VIDEO: ऑन ड्यूटी बीयर पीती यूपी पुलिस, बीच-बीच में फांकती नमकीन

Comments
English summary
Start Online Admission in BTC (DELED), Apply Here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X