क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्थगित की कृषि और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक की परीक्षा, बताया ये कारण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते यातायात बाधित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कृषि और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक के लिए रविवार को आयोजित की जाने वाली दोनों परीक्षाओं को शनिवार को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि बोर्ड ने इसके लिए अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया है लेकिन इसके लिए आरक्षण आंदोलन को ही कारण माना जा रहा है।

RSSB Postponded the agriculture and anganwadi superviser exam, gave this reason

दरअसल रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कृषि और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना था। कृषि पर्यवेक्षक के 1832 पदों के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे तक परीक्षा होनी थी वहीं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक के 309 पदों के लिए दोपहर 2.30 से 5.30 बजे से परीक्षा होनी थी। दोनों पदों के लिए लगभग 1 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। ऐसे में एक दिन पहले परीक्षा स्थगित हो जाने से उम्मीदवार निराश हुए हैं। कई उम्मीदवार तो इस आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर एक दिन पहले शनिवार को ही परीक्षा लिए विभिन्न शहरों में पहुंच गए थे। परीक्षा स्थगित होने से वे अब निराश होकर घर लौट रहे हैं।

बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में गुर्जर समाज ने सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में शुक्रवार को ही दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर आंदोलन शुरू कर दिया था। इस दौरान राज्य में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया। आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक बाधित होने से कई जगह सड़क मार्ग भी बाधित हुए हैं। आंदोलन कर रहे लोग शुक्रवार को सारी रात ट्रैक पर बैठ रहे इस बीच ठंड से बचने के लिए लोग कई जगह अलाव भी जलाए दिखे। दूर दूर तक तंबू गाड़कर आंदोलनकारी बैठे रहे। उनकी चाय नाश्ते का इंतजाम भी ट्रैक के पास ही किया गया है। रेल ट्रैक के जाम होने से कोटा मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर हो जाता आउट, स्ट्रॉन्ग रूम तोड़ रहे थे चोर लेकिन उससे पहले ही...

Comments
English summary
RSSB Postponded the agriculture and anganwadi superviser exam, gave this reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X