RRB NTPC ANSWER KEY : आज जारी की जाएगी Answer Key, ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली, 16 अगस्त। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी परीक्षा) में भाग लेने वाले 1.23 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए सोमवार को उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी करेगा। आरआरबी के अनुसार आंसर की आज रात 8 बजे जारी की जाएगी, उम्मीदवार 23 अगस्त तक आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर कुंजी सभी क्षेत्र-आधारित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइटों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी। इलाहाबाद क्षेत्र के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in, अहमदाबाद- rrbahmedabad.gov.in, कोलकाता- rrbkolkata.gov.in, गुवाहाटी- rrbguwahati.gov.in के माध्यम से उत्तर कुंजी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आने वाले समय में 10000 लोगों को जॉब देगी ये कंपनी, 16 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी
ऐसे डाउनलोड करें RRB NTPC Answer Key 2019
1. अपने क्षेत्र की आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. आंसर की डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरें।
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आंसर की दिखाई देगी।
5. आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
गौरतलब है कि एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 35,208 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी। एनटीपीसी पदों के लिए चरणबद्ध तरीके से परीक्षा पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी।