REET Revised 2021: रीट परीक्षा 2021 का संशोधित रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली, 07 नवंबर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर आपत्तियों के बाद सोमवार (06 दिसंबर) को संसोधित रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जारी किया गया है। रीट लेवल 2 परीक्षा का के पहले जारी किए रिजल्ट में दिक्कत थी, जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ती जताई थीं। वहीं रीट लेवल-1 की परीक्षा में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

असल रीट लेवल परीक्षा-2 में अंग्रेजी भाषा के 'J' सीरीज प्रश्न संख्या 74 उत्तर के साथ गड़बड़ी पाई गई थी। उत्तर में A और C के स्थान पर B और C था। इसी प्रश्न के उत्तर के बाद K,L,M संशोधित परिणाम जारी किया गया है। इसके अलावा लेवल 1 बी.एड और बीएसटीसी/डी.एल.एड के लिए योग्य उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम भी जारी किए हैं।
जानिए कैसे चेक करें रीट रिजल्ट 2021?
-रीट रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले reetbser21.com पर जाएं।
-इस वेबसाइट पर रीट रिजल्ट 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 पर क्लिक करें
-यहां पर क्रेडेंशियल दर्ज करें
-रीट परिणाम स्कोर कार्ड डाउनलोड करें
-एक कॉपी डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें।
- लेवल 1 के परीक्षा परिणाम में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी अधिक जानकारी के लिए reetbser21.com पर जाएं।