
रेलवे में नौकरी का मौका, ASO पद के लिए करें आवेदन, सैलरी भी बढ़िया
नई दिल्ली, 8 जून: स्नातक युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका है। एसएससी सीजीएल 2021 भर्ती के तहत रेलवे में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के लिए भर्ती की जा रही है। 20 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता के लिए स्नातक की डिग्री होना है।

रेल मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1991 से पहले और 1 जनवरी 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
वेतन-
रेलवे में नियुक्त असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर का बेसिक पेय 44,900 रुपए होगा। इसके साथ ही परिवहन भत्ता, एचआरए आदि के अलावा कुल वेतन पर उच्च वेतन और डीए जैसे कई भत्ते और लाभ मिलते हैं। यात्रा के लिए द्वितीय/तृतीय श्रेणी एसी पास दिए जाएंगे।
बता दें कि एएसओ के कामकाज में वर्क प्रोफाइल में फाइलें पूरी करना और रिपोर्ट बनाना और उन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना जैसे काम शामिल है। एएसओ ग्राहक की शिकायतों, नीति में बदलाव, रेलवे परिचालन कर्मचारियों की भर्ती आदि जैसे मामलों से निपटता है।
दक्षिण रेलवे में भी भर्तियां
दक्षिण रेलवे ने भी ट्रेड अप्रेंटाइस की कुल 3322 वैकेंसी निकाली है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, पेंटर और दूसरे ट्रेड के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून, 2021 है। ये भर्ती 10वीं और आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
UPMRC Recruitment 2021: लखनऊ मेट्रो असिस्टेंट मैनेजर, एससी/टीओ परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक