युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पंजाब सरकार ने बिजली विभाग में निकाली 1690 पदों पर भर्ती
चंडीगढ़, 23 अप्रैल: PSPCL Recruitment 2022 सरकारी नौकरी (Punjab Government Job 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited) ने सहायक लाइनमैन के पदों पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में सहायक लाइनमैन के 1690 पदों को भरा जाएगा।

PSPCL ने जारी किया नोटिफिकेशन
विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि पंजाब सरकार के बिजली उत्पादन और वितरण संगठन पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने निर्बाध 24x7 बिजली आपूर्ति देने के लिए पंजाब सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में PSPCL युवा और गतिशील उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है।

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी
- पद का नाम: सहायक लाइनमैन
- पदों की संख्या: 1690
साथ ही बताया कि ऊपर दिखाए गए पदों की संख्या प्रकृति में अस्थायी है और पीएसपीसीएल इन पदों को बढ़ा या घटा या रद्द कर सकता है। टिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि पदों की संख्या स्थायी नहीं है। पदों को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां 30 अप्रैल के बाद प्रकाशित होगी, जिसमें पदों पर आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यता और मानदंड होना चाहिए, इससे जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी।

PSPCL भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
फिलहाल पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को थोड़ा इंतजार करना होगा। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे- कैटेगरी, पात्रता मानदंड, वेतनमान, सहित अन्य नियम और शर्तें को 30 अप्रैल 2022 के बाद पीएसपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.pspcl.in पर उपलब्ध होंगी। उम्मीदवारों को समय-समय पर पीएसपीसीएल की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।
नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) notifies 1690 vacancies for the post of Assistant Lineman.
— ANI (@ANI) April 23, 2022
बैंक
में
कैरियर
बनाने
वालों
के
लिए
खुशखबरी,
बैंक
ऑफ
इंडिया
ने
निकाली
बंपर
भर्ती,
जानें
पूरी
खबर