पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी के अवसर, एप्लीकेशन की लास्ट डेट सात मई, जानिए प्रोसेस
नई दिल्ली, 3 मई : बैंकिंग सेक्टर में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 145 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। पीएनबी में जॉब के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी लास्ट डेट सात मई है। पीएनबी रिक्रूटमेंट ड्राइव 2022 में शामिल होने को इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट- पीएनबीइंडिया डॉट इन (pnbindia.in) पर विजिट कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक में भर्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गत 22 अप्रैल से हो रहा है। पीएनबी में नौकरी के आवेदन की अंतिम तारीख सात मई है। एप्लिकेशन जमा होने के बाद पीएनबी भर्ती परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी। एग्जाम की संभावित तारीख 12 जून है।
गौरतलब है कि सार्वजनिक सेक्टर बैंकिंग दिग्गज पीएनबी सरकार के स्वामित्व वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। पीएनबी में 145 पदों पर नौकरी के जो पद नोटिफाई किए गए हैं, उनमें मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पोस्ट हैं। सबसे अधिक पद क्रेडिट सेक्शन में हैं।
- ऑनलाइन एप्लिकेशन की शुरुआत- 22 अप्रैल, 2022
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 7 मई, 2022
- ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- 12 जून, 2022
- मैनेजर (रिस्क) - 40 पद
- मैनेजर (क्रेडिट)- 100 पद
- सीनियर मैनेजर- 5 पद
पीएनबी में भर्ती की योग्यता के मामले में पद के अनुसार अंतर है। आवेदकों को अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की डिटेल जांच लेनी चाहिए। पीएनबी की डिटेल्ड नोटिफिकेशन में मैनेजर और सीनियर मैनेजर की पोस्ट पर भर्ती के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता का विस्तृत विवरण दिया गया है।
पीएनबी
सेलेक्शन
प्रोसेस
पंजाब
नेशनल
बैंक
145
पदों
पर
भर्तियों
के
लिए
ऑनलाइन
टेस्ट
के
अलावा
इंटरव्यू
भी
लेगा।
आयु
सीमा
के
मामले
में
पीएनबी
ने
एक
जनवरी,
2022
को
कटऑफ
डेट
माना
है।
पीएनबी
ने
नौकरी
के
लिए
आवेदकों
की
आयु
01-01-2022
तक
कम
से
कम
25
वर्ष
होनी
चाहिए।
इसी
तारीख
को
आवेदक
की
एज
35
साल
से
अधिक
नहीं
होनी
चाहिए।
पीएनबी
में
आवेदन
शुल्क
आवेदन
शुल्क
भी
अलग-अलग
श्रेणियों
के
हिसाब
से
तय
किए
गए
हैं।
अनुसूचित
जाति
(SC),
अनुसूचित
जनजाति
(ST)
और
शारीरिक
रूप
से
दिव्यांग
(PWD)
कैंडिडेट
को
50
रुपये
प्लस
जीएसटी
का
भुगतान
करना
होगा।
पीएनबी
में
प्रबंधक
या
वरिष्ठ
प्रबंधक
पद
पर
नौकरी
के
लिए
उक्त
तीन
के
अलावा
अन्य
सभी
श्रेणियों
के
उम्मीदवारों
को
850
रुपये
प्लस
जीएसटी
का
भुगतान
करना
होगा।
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक भारत का पहला स्वदेशी बैंक है। इसकी शुरुआत अप्रैल, 1895 में हुई थी। विभाजन के पहले बैंकिंग सेवा लाहौर से शुरू हुई। लगभग 127 साल के इतिहास में पीएनबी में 9 बैंकों का विलय हो चुका है। 2020 में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया पीएनबी में मर्ज किए गए। वर्तमान में पीएनबी पूरे भारत में 10,528 शाखाओं का संचालन कर रहा है। ग्लोबल ग्रॉस बिजनेस के पैमाने पर पीएनबी 18,51,097 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर रहा है।