क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pariksha Pe Charcha 2021: पीएम मोदी दूर करेंगे छात्रों की टेंशन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा' करने वाले हैं। आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष मार्च में प्रस्तावित 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में अब सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के छात्रों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह निर्णय कई अन्य देशों के छात्रों की मांग को देखते हुए लिया गया है। कार्यक्रम में छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। आज हम आपको 'परीक्षा पे चर्चा' के रजिस्ट्रेशन से लेकर कार्यक्रम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं।

Pariksha Pe Charcha 2021 PM Modi will remove tension of students Registration process

'परीक्षा पे चर्चा 2021' में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे दर्जनों देशों के छात्र रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 मार्च, 2021 रखी गई है। गौरतलब है कि भारत में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम करने और मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनियाभर के स्टूडेंट्स से जुड़ेंगे।

कुछ सप्ताह पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम कर उन्हें प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा 2021' का चौथा संस्करण मार्च 2021 में आयोजित किया जा रहा है। इस बार होने वाला कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिसमें बच्चों के साथ उनके माता-पिता और शिक्षक भी शामिल होंगे। पीएम मोदी ने भी अपने एक ट्वीट में कहा था कि 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में गंभीर विषय पर मजेदार चर्चा होगी।

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 'परीक्षा पर चर्चा 2021' कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन होगा, हालांकि छात्रों और दर्शकों को ऑफलाइन जैसा अहसास कराने के लिए वर्चुअल ऑडिटोरियम बनाने की तैयारी है। इस दिशा में तकनीकी विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय टीमें लगी हुई हैं। इस वर्ष के कार्यक्रम में दुनियाभर के छात्र सामने होंगे जो पीएम मोदी से परीक्षा की टेंशन भगाने के टिप्स लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी परीक्षा और पढ़ाई से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे।

यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2021 : मार्च में ऑनलाइन छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदीयह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2021 : मार्च में ऑनलाइन छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • 'परीक्षा पर चर्चा 2021' कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले आपको https://innovateindia.mygov.in लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद पेज पर दाईं ओर दिखाई दे रहे Participate (भाग लें) बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी भरकर आप कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

जिनके पास इंटरनेट, आईडी या मोबाइल नंबर नहीं वो क्या करें?

  • जिन छात्रों के पास इंटरनेट, आईडी या मोबाइल नंबर की सुविधा नहीं है, वह भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
  • इसके लिए शिक्षक लॉगिन के माध्यम का उपयोग करना होगा, जिसका चयन छात्रों के शिक्षकों द्वारा किया जाता है।
  • शिक्षक लॉगिन के जरिए छात्र अपनी सही जानकारी देकर कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
  • 'शिक्षक के माध्यम से भाग लेने' वाले टैब पर क्लिक करने पर टीचर्स अपने द्वारा भेजे गए सभी प्रविष्टियों की स्थिति को देखने में सक्षम होंगे।

कौन-कौन कर सकता है पार्टिसिपेट

  • इस वर्ष होने वाले 'परीक्षा पर चर्चा 2021' कार्यक्रम में सिर्फ 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र ही भाग ले सकते हैं।
  • छात्रों के अभिभावक और शिक्षक भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
  • Mygovt प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने के बाद ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
  • भारत से बाहर कार्यक्रम में शामिल इच्छुक पार्टिसिपेंट को ई-मेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • छात्र, उनके लिए निर्धारित विषयों में से किसी एक पर अपने जवाब भेज सकते हैं।
  • छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना प्रश्न भी भेज सकते हैं।

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को मिलेगा पुरस्कार

  • पीपीसी 2021 में अपनी प्रविष्टियों के आधार पर चुने गए छात्र, माता/पिता और शिक्षक को पुरस्कार प्राप्त होंगे।
  • प्रतिभागियों में से विजेता के तौर पर चुने गए 15000 छात्रों, 250 माता-पिता और 250 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
  • विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा के वर्चुअल कार्यक्रम में सीधे शामिल होने का अवसर मिलेगा।
  • प्रत्येक विजेता को, विशेष रूप से डिजाइन किया हुआ, प्रशंसा प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • हर विजेता को एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट भी मिलेगी।
  • विजेताओं में से कुछ छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद और उनसे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। इन विशेष विजेताओं में से प्रत्येक को प्रधानमंत्री के साथ उनकी ऑटोग्राफ वाली तस्वीर का डिजिटल स्मारिका भी मिलेगा।

Comments
English summary
Pariksha Pe Charcha 2021 PM Modi will remove tension of students Registration process
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X