JEE एडवांस की परीक्षा पास कर ओडिशा के घर-घर में चर्चित हुए झुग्गी बस्ती में रहने वाले पी मनोज कुमार
भुवनेश्वर, 18 अक्टूबर। कहते हैं कि अगर इंसान कुछ करने की ठान ले, तो सारी कायनात भी उसे उसके मुकाम तक पहुंचाने में जुट जाती है। फिर चाहे रास्ता कितना भी मुश्किल क्यों न हो इंसान अपनी मंजिल पा ही जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ओडिशा की झुग्गी बस्ती में रहने वाले पी मनोज कुमार ने। तमाम बाधाओं के बावजूद पी मनोज कुमार ने जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा पास की है और इस परीक्षा में 367वीं रैंक हासिल की है। मनोज के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसके अलावा मनोज आज पूरे ओडिशा में चर्चा का विषय बन गए हैं।

बिजली मिस्त्री के बेटे ने आईआईटी में पक्की की सीट
मनोज के पिता बिजली मिस्री है। लेकिन आज उनके पिता को लोग उनके बेटे के नाम से जान रहे हैं। 18 वर्षीय मनोज ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास कर देश के किसी एक आईआईटी में अपनी सीट पक्की कर ली है।
आर्थिक स्थिति को देखते हुए इंस्टीट्यूट ने दी फ्री कोचिंग
अपनी सफलता की कहानी बयां करते हुए मनोज ने कहा कि उन्होंने एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर की मदद से इस परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की। मनोज की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो प्राइवेट कोचिंग ले सकें, लेकिन उनकी काबीलियत को शायद संस्थान ने भांप लिया था और इसीलिए संस्थान ने उन्हें फ्री में कोचिंग दी।
यह भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम ने नौ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, गणेश प्रतिमा विसर्जन पर किया था आस्था से खिलवाड़
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे मनोज
वहीं मनोज के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। सरकारी स्कूल में पढ़ने के बावजूद मनोज के मन में हमेशा से कुछ बड़ा करने की थी। और इसलिए आर्थिक तंगी होने के बावजूद मनोज ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर से फ्री में कोचिंग देने की गुहार लगाई। डायरेक्टर ने न केवल फ्री में कोचिंग देने का वादा किया बल्कि मनोज से कहा कि यदि वह अच्छी रैंक हासिल करते हैं तो उनके एडमिशन के लिए फंड भी जुटाया जाएगा।
मनोज ने इंस्टीट्यूट का जताया आभार
मनोज के पिता ने कहा कि जब वह जेईई की तैयारी कर रहा था तो उसकी माता ने किस्तों पर मनोज की पढ़ाई के लिए एक स्मार्टफोन खरीदा। ओडिशा के स्लम एरिया प्रेम नगर के रहने वाले मनोज के माता-पिता ने उसका जी-जान से सपोर्ट किया। मनोज ने अपनी सफलता के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और इंस्टीट्यूट के अध्यापकों का दिल से शुक्रिया अदा किया है।