NEET UG 2022: अब 3 नहीं, 3.20 घंटे का होगा एग्जाम, NTA का विद्यार्थियों के लिए बड़ा बदलाव
लुधियाना। नीट यूजी-2022 (NEET UG) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से करवाए जाने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम (NEET UG) में अब एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि, अब नीट यूजी 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 20 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे। ऐसे में अब नीट यूजी एग्जाम 3 घंटे की बजाय 3 घंटे 20 मिनट का होगा। विशेषज्ञ भी इस बात से संतुष्ट हैं कि, टाइम लिमिट को बढ़ाए जाने से नीट एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी।

नीट-2022 का फॉर्म कब निकला?
नीट-2022 के आवेदन पत्र 6 अप्रल 2022 से जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स आवेदन पत्र 6 मई 2022 तक भर सकते हैं। नियम है कि, आवेदन पत्र साल में एक ही बार जारी किए जाएंगे। जानकारों का कहना है कि, नीट-2022 की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान रहे कि कक्षा-11 और 12 की NCERT की किताबें प्रत्येक सेक्शन के लिए महत्वपूर्ण हैं। एनसीईआरटी की किताबें इसके सेक्शन की बुनियादी अवधारणाओं को स्पष्ट समझ विकसित करती हैं। इसलिए, स्टूडेंट्स इन किताबों का अध्ययन अवश्य करें।
NEET-PG 2021: सभी श्रेणियों में कट ऑफ 15 प्रतिशत होगा कम, DGHS ने NBE को लिखा पत्र
कैसे हुआ जा सकेगा पास?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सामान्य-पीएच वर्ग के लिए नीट कटऑफ 45 पर्सेंटाइल होगा। खासकर, विदेश में एमबीबीएस / बीडीएस करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को नीट कटऑफ पर्सेंटाइल और स्कोर प्राप्त करना जरूरी होता है। पिछले वर्ष, नीट कटऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 720-147 था जोकि 50वें पर्सेंटाइल के बराबर था।
- एससी / एसटी / ओबीसी / आरक्षित -पीएच के अभ्यर्थियों के लिए नीट 2022 के लिए 40% अंक चाहिए होंगे। वहीं, अनारक्षित- पीएच के लिए यह पैमाना 45% है।