क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET counselling 2020: काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इससे पहले इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था। ये राउंड मंगलवार से शुरू होने वाला था लेकिन इसे बुधवार तक के लिए टाल दिया गया। मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (एमसीसी) ने इससे पहले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2020 का काउंसलिंग मंगलवार से कराने की बात कही थी। एमसीसी ने इसे क्यों टाला है, इसे लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई।

ntaneet nic in, mcc nic in, mcc nic in neet ug counselling, mcc registration neet 2020 counselling, neet 2020 counselling, NEET, NEET 2020, Medical Counselling Committee, MCC, NEET 2020 counselling, mcc.nic.in, NEET examination 2020, NEET first round seat allotment process, NEET seat allotment process, neet, counselling, exam, admission, नीट, परीक्षा, दाखिला, काउंसलिंग, एनटीए

जिसमें एमसीसी ने कहा है, 'सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए ये बताया जाता है कि नीट यूजी काउंसलिंग 2020 को कल यानी 28 अक्टूबर, 2020 तक के लिए टाला जा रहा है। ऐसा कुछ तकनीकी कारणों से किया जा रहा है। अपडेटिड शेड्यूल वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होगा।' आपको बता दें बीते हफ्ते एमसीसी ने अपनी वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया था।

काउंसलिंग 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटा, AIQ सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, AIIMS और JIPMER संस्थानों की सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। नीट 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन, आवेदन शुल्क भुगतान और चॉइस फिलिंग होती है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन-

  • सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • यहां दिख रहे 'UG Medical Counselling' लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एक ई-मेल आईडी मिलेगी।
  • अब कोर्स और कॉलेज का चयन करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • यही ई-मेल आईडी काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया में आपके काम आएगी।

मेडिकल काउंसलिंग कमिटि ने हाल ही में कैटेगरी ऑप्शन को लेकर एक जरूरी नोटिस भी जारी किया था। जिन उम्मीदवारों ने पहले भारतीय / अन्य श्रेणी के तहत आवेदन किया था और अब नॉन-रेजिडेंशल इंडियन (एनआरआई) कोटा के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह एनआरआई की अपनी स्थिति में बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

JoSAA Counselling 2020: तीसरे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Comments
English summary
NEET counselling 2020 first round registration starts from today know latest updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X