क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET 2020: नीट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार और परीक्षा सिटी में बदलाव की आखिरी तारीख बढ़ी, देखें नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर फॉर्म में सुधार करने और एग्जाम सिटी को बदलने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब फॉर्म में सुधार और परीक्षा देने के लिए चयनित शहर में बदलाव 31 मई तक कर सकते हैं। इस संबंध में एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर एक नोटिस भी जारी किया है। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में किए गए सुधार को शाम 5 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा। वहीं एप्लीकेशन रात 11.50 बजे तक जमा की जा सकेगी।

neet, neet 2020, neet application form, city, correction, correction in form, lockdown, covid19, coronavirus, nta, national testing agency, exam, exams, नीट, नीट 2020, नीट एप्लीकेशन फॉर्म, फॉर्म करेक्शन, लॉकडाउन, कोविड19, कोरोना वायरस, एनटीए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, परीक्षा, परीक्षाएं

नोटिस के मुताबिक, 'NEET UG 2020 के सभी उम्मीदवारों को यह फिर से ध्यान दिलाया जाता है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार (शहर और केंद्र में बदलाव भी) के लिए सुविधा ntaneet.nic.in पर चल रही है और यह सुविधा 31 मई तक रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी को सत्यापित करें और यदि जरूरी हो तो आवश्यक सुधार करें।'

इसके अलावा उम्मीदवार क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ UPI और PAYTM के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान भी कर सकते हैं। बता दें कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो नीट परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। दरअसल उम्मीदवारों ने लॉकडाउन के दौरान संसाधनों की अनुपलब्धता के बारे में एनटीए से शिकायत की थी। जिसके बाद एनटीए ने 31 मई तक आवेदन में सुधार की तारीख बढ़ा दी।

गौरतलब है कि नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। इस परीक्षा में 11वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाते हैं। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान विषय से सवाल पूछे जाते हैं। उम्मीदवार इस परीक्षा को हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही नौ अन्य भाषाओं में भी दे सकते हैं। जिनमें ऊर्दू और गुजराती भी शामिल हैं। ये परीक्षा तीन घंटे और कुल 720 अंकों की होती है। इसमें 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर प्रश्न के सही उत्तर पर उम्मीदवार को चार अंक मिलते हैं। जबकि गलत जवाब देने पर एक नंबर कट जाता है।

UPSC Result 2020: यूपीएससी ने विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम किया जारी, यहां करें चेकUPSC Result 2020: यूपीएससी ने विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम किया जारी, यहां करें चेक

Comments
English summary
NEET 2020 nta allowing last chance for making correction in form and exam city
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X