क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET 2020: बीते साल के मुकाबले इस बार ज्यादा रह सकती है कटऑफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नीट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्दी ही खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा 2020 का रिजल्ट 12 अक्टूबर को जारी कर सकती है। एनटीए नीट परीक्षा 2020 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार कटऑफ बीते साल यानी 2019 के मुकाबले ज्यादा रहेगी।

नीट 2020, नीट, NEET 2020 Cut offs, neet 2020 Ranks, NEET 2020 results, neet, result, exam

इस बार अनारक्षित की कटऑफ (पर्सेंटाइल) 710 से 140 रह सकती है। 2019 में ये 701 से 134 थी। एससी/एसटी/ओबीसी की कटऑफ 120-100 रह सकती है, ये 2019 में 133-107 थी। यूआर-पीएच की 125-97 रह सकती है जो कि 2019 में 133-120 थी।

नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कैटेगरी के हिसाब से कट ऑफ पर्सेंटाइल जारी करेगी। कटऑफ स्कोर मेडिकल प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए एक उम्मीदवार के आवश्यक न्यूनतम अंक हैं। उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए नीट 2020 न्यूनतम कटऑफ पर्सेंटाइल और स्कोर को सुरक्षित करना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट कट ऑफ 2020, 50 पर्सेंटाइल है, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 40 पर्सेंटाइल होगा। विदेश में एमबीबीएस/बीडीएस करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को नीट 2020 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए नीट कटऑफ पर्सेंटाइल और स्कोर हासिल आवश्यक है।

पिछले साल 14,10,755 में से 7,97,042 उम्मीदवार नीट कटऑफ क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल के बराबर या उससे अधिक स्कोर हासिल करके परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। नीट 2020 कटऑफ का निर्धारण भारत के सरकारी और निजी कॉलेजों की 80,055 एमबीबीएस, 525 बीवीएससी और एएच, 26,949 बीडीएस और अन्य आयुष पाठ्यक्रमों की सीटों पर एडमिशन देने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।

नीट 2019 में किसी भी उम्मीदवार ने सबसे ज्यादा 701 अंक प्राप्त किए थे। नीट 2019 में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग स्कोर134 था। नीट 2019 को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की अंतिम रैंक1374142 थी। देशभर में नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें- NEET OMR Answer Sheet: एनटीए ने जारी की नीट परीक्षा की ओएमआर शीट, यहां से डाउनलोड करेंये भी पढ़ें- NEET OMR Answer Sheet: एनटीए ने जारी की नीट परीक्षा की ओएमआर शीट, यहां से डाउनलोड करें

Comments
English summary
NEET 2020 Expected Qualifying Cut offs and Ranks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X