क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET 2018: परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों को नहीं ले जा सकते छात्र, पढ़ें CBSE के निर्देश

विभिन्न मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए 6 मई को देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कई गाइडलाइंस जारी की हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विभिन्न मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए 6 मई को देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कई गाइडलाइंस जारी की हैं। इस साल परक्षा में बैठने वाले छात्र/छात्राएं इन गाइडलाइंस को जरूर फॉलो करें, नहीं तो परीक्षा केंद्र पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन गाइडलाइंस में CBSE ने ये भी बताया है कि परीक्षा केंद्र पर छात्र/छात्राएं क्या चीज ले जा सकते हैं, और क्या नहीं।

Exam

CBSE ने अपनी गाइडलाइंस में छात्र/छात्राएं को बताया है कि किन चीजों के साथ उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी-

1- परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए CBSE ने ड्रेस कोड तैयार किया है। छात्र/छात्राओं को NEET के लिए हल्के रंग के आधे बाजू के कपड़े पहनने होंगे। इन कपड़ों में बडे़ बटन नहीं होने चाहिए। जो छात्र बुर्का या पगड़ी पहनकर NEET की परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा।

2- इसके अलावा छात्र/छात्राएं किसी भी तरह की ज्वेलरी, टोपी, बैज या बेल्ट नहीं पहन सकते हैं। परीक्षा में बैठने के लिए उन्हें खुली सैंडल या स्लिपर पहनना होगा। बंद चप्पलें या सैंडल बिल्कुल न पहनें। पिछले साल कई छात्रों को जूते उतारने के लिए कहा गया था। इसलिए समय की बर्बादी को रोकने के लिए पहले से ही गाइडलाइंस के अनुसार चप्पलें पहन कर आएं।

3- परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, डिजिटल घड़ी, ईयरफोन या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान छात्रों को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर इन सामान को रखने के लिए कोई सुविधा भी नहीं दी जाएगी, इसलिए बेहतरह होगा की छात्र इन चीजों को वहां लेकर ही न जाएं।

4- छात्र/छात्राएं परीक्षा केंद्रों पर पेन, पेंसिल, जियोमेट्री बॉक्स या पेंसिल बॉक्स नहीं ले सकते। इन सभी चीजों को लाने से CBSE ने मना किया है। छात्रों को परीक्षा केंद्रो पर ही परीक्षा लिखने के लिए पेन दिए जाएंगे।

5- परीक्षा देने जा रहे छात्र/छात्राएं ध्यान से अपना एडमिट कार्ड ले जाएं। बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए परीक्षा से एक दिन पहले अपना एडमिट कार्ड जरूर ध्यान से रख लें। एडमिट कार्ड के साथ एक कलर्ड पासपोर्ट फोटो साइज फोटो भी रख लें।

ये भी पढ़ें: नीट परीक्षा के लिए राज्य से बाहर जाने वाले छात्रों को ट्रेन टिकट और एक हजार रुपए देगी तमिलनाडु सरकार

Comments
English summary
NEET 2018: CBSE Issues Guidelines For Students Appearing In Exam, Read Everything.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X