क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP Board 12th Exam 2020: एमपी बोर्ड की शेष परीक्षाओं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने आधिकारिक तौर पर कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट (Time Table) के अनुसार, शेष परीक्षाएं 9 से 15 जून तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले शिक्षा विभाग ने 20 से 31 मार्च के बीच होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। परीक्षा का नया टइम टेबल यानी डेटशीट मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी की गई है। इसके साथ ही छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी किए गए नियमों का भी सख्ती से पालन करना होगा।

MP Board 12th Exam 2020, date sheet, time table, mp board, exam, exams, board exam, board exams, boards, एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020, एमपी बोर्ड परीक्षा, परीक्षा, एमपी बोर्ड, बोर्ड परीक्षा, परीक्षाएं

मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी नियमों के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर मौजूद सभी लोगों को मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टैंसिंग से नियमों का भी पालन करना होगा। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने मुंह और नाक को कपडे़ से ढंकना होगा। इसके साथ ही छात्रों के माता-पिता को अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी बातें भी बतानी होंगी। ताकि वह वायरस से खुद को बचाए रख सकें। माता-पिता को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं है।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 जून, 2020 से शुरू होकर 15 जून, 2020 तक आयोजित होंगी। परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। एक शिफ्ट सुबह की होगी और एक शिफ्ट शाम की होगी। सुबह वाली शिफ्ट में परीक्षा 9 बजे शुरू होगी और शाम वाली शिफ्ट में दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, 10वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। कक्षा 10वीं की मेरिट सूची की घोषणा परीक्षाओं के आधार पर ही की जाएगी।

उम्मीदवार इस लिंक पर http://mpbse.nic.in/ttable.htm क्लिक करके परीक्षा की नई डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। डेटशीट देखने के लिए आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

CBSE की 10वीं-12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में होंगी आयोजित, जानिए कब आएगा रिजल्टCBSE की 10वीं-12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में होंगी आयोजित, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Comments
English summary
MP Board 12th Exam 2020 date sheet time table released see here other details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X