क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मारुति सुजुकी ने 3000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, अशोक लेलैंड कंपनी छोड़ने के लिए दे रहा ऑफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आर्थिक मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर में नौकरियों के जाने का सिलसिला लगातार जारी है। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने तीन हजार अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं ट्रक निर्माण के क्षेत्र में बड़ा नाम अशोक लेलैंड अपने कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए ऑफर दे रहा है। कंपनी अपने कर्मचारियों को कह रही है कि वो वीआरएस ले लें या फिर नौकरी छोड़ें तो कंपनी के पास उनके लिए कुछ ऑफर हैं।

मारुती सुजुकी ने 3000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है कि वाहन उद्योग में नरमी को देखते हुए अस्थायी कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया गया, हालांकि स्थायी कर्मचारियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा है। भार्गव ने कहा, यह कारोबार का हिस्सा है, जब मांग बढ़ती है तो अनुबंध पर ज्यादा कर्मचारियों की भर्ती की जाती है और जब मांग घटती है तो उनकी संख्या कम करनी होती है।

आर सी भार्गव ने कहा, तीसरे या चौथे क्वॉर्टर से कुछ बेहतर होने की उम्मीद करनी चाहिए। साथ ही अगर सरकार कुछ घोषणा करती है और सकारात्मक कदम उठाती है तो स्थिति और सुधर सकती है। हालांकि यह सरकार पर निर्भर है कि जीएसटी रेट में कटौती की जाए और सही कदम उठाये जाएं।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह अगले चार दिनों के लिए उत्पादन बंद कर रही है। कंपनी 15 अगस्त से 18 अगस्त के बीच कोई उत्पादन नहीं करेगी। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह बाजार में घटती मांग का संकेत है। बता दें कि काफी समय से ऑटो सेक्टर सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पिछली कुछ तिमाहियों में इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर नौकरियां गई हैं। औद्योगिक आंकड़ों के अनुसार, सभी खंडों में लगातार नौ महीनों से बिक्री में गिरावट हुई है। इससे पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी छाई हुई है।

<strong>भारत में मंदी के संकेत, पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ की मंत्रणा </strong>भारत में मंदी के संकेत, पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ की मंत्रणा

Comments
English summary
maruti suzuki cut Over 3000 jobs due to low demand Ashok Leyland floats VRS for employees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X