क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Internship Programme 2018: 100 पदों के लिए करें आवेदन, मिलेगा 20,000 वेतन

लोकसभा सचिवालय ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 100 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए हैं। ये इंटर्नशिप योग्य उम्मीदवारों को लोकसभा का कामकाज और सांसद-लोकतंत्र को समझने में मदद करेगी। इस इंटर्नशिप के जरिये उम्मीदवार रिसर्च में भी अपना योगदान दे पाएंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 100 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए हैं। ये इंटर्नशिप योग्य उम्मीदवारों को लोकसभा का कामकाज और सांसद-लोकतंत्र को समझने में मदद करेगी। इस इंटर्नशिप के जरिये उम्मीदवार रिसर्च में भी अपना योगदान दे पाएंगे।

जो उम्मीदवार इन पदों पर इंटर्नशिप करने के इच्छुक हैं वो लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट sri.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लोकसभा इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई है। 4 मई शाम 5 बजे तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Parliament

कुल पद: एक महीने की इंटर्नशिप के लिए 50 पद, तीन महीने की इंटर्नशिप के लिए 50 पद

पद का विवरण: इंटर्न

शैक्षणिक योग्यता: तीन महीने के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 2 साल की पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या फिर सोशल साइंस, साइंस, लॉ, जर्नलिज्म, फाइनैंस या मैनेजमेंट में अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। वहीं एक महीने की इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हों।

आयु सीमा: इंटर्नशिप के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी: तीन महीने के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10,000 रुपये स्टेशनरी के लिए और 20,000 रुपये वेतन मिलेगा। एक महीने की इंटर्नशिप वाले उम्मीदवारों को 5,000 रुपये वेतन और 20,000 रुपये सैलरी मिलेगी।

आवेदन की आखिरी तारीख: 4 मई, 2018

कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार लोकसभा इंटर्नशिप की वेबसाइट sri.nic.in पर जाएं। होमपेज पर दिए 'Online Applications for the Lok Sabha Internship Programme 2018' के दिए लिंक पर क्लिक करें। खुद को रजिस्टर कराने के बाद उम्मीदवार दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करें। आवेदन करने के बाद इसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

नोट: तीन महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम 2 जुलाई से शुरू होकर 8 सितंबर को खत्म होगा। वहीं एक महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम 28 जून से 27 जुलाई तक चलेगा।

ये भी पढ़ें: सरकारी कंपनी NTPC अलग-अलग शहरों में करेगी भर्तियां, पढ़ें इस बंपर वैकेंसी की पूरी जानकारी

Comments
English summary
Lok Sabha Internship Programme 2018: Apply For 100 Interns Post On sri.nic.in Before May 4.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X