क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KEAM 2020 rank list: केईएएम 2020 की रैंक लिस्ट हुई जारी, इस आसान तरीके से करें चेक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई), केरल ने केईएएम 2020 की रैंक लिस्ट (KEAM 2020 rank list) गुरुवार को जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (केईएएम) के लिए आवेदन किया था, वह सीईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी केईएएम की रैंक लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को लिस्ट देखने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए, इसके लिए हमने खबर में आसान चरण बताए हैं, जिनकी मदद से रैंक लिस्ट देखी जा सकती है।

kerala, rank list, list, keam rank list 2020, keam rank list 2020 live, keam rank list 2020 check, keam rank list download, keam rank list 2020 released, keam 2020 exam, keam 2020 exam result, keam 2020 toppers list, keam 2020 merit list, keam 2020 allotment, केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल 2020 की रैंक लिस्ट, केईएएम 2020 रैंक लिस्ट, केईएएम 2020 एग्जाम रिजल्ट, केईएएम 2020 रिजल्ट, केईएएम 2020 टॉपर्स सूची, केईएएम 2020 आवंटन, केरल, रैंक लिस्ट, लिस्ट

इससे पहले 9 सितंबर को केईएएम परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया था। वहीं सीईई ने इससे पहले एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि केईएएम 2020 रैंक लिस्ट को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (पेपर I और पेपर II) में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक, भौतिकी, गणित एवं रसायन विज्ञान के अंतिम वर्ष में प्राप्त अंक / ग्रेड, और प्लस टू के ग्रेड के आधार पर तैयार किया गया है।

केईएएम 2020 रैंक लिस्ट कैसे डाउनलोड करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ceekerala.gov.in पर जाएं।
  • अब यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद यहां दिखाई दे रहे 'Marks Submission for Engg' लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपकी केईएएम रैंक लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
  • इस लिस्ट को यहां से डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य की सुविधा के लिए केईएएम रैंक लिस्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।

जिन उम्मीदवारों ने प्लस टू या समकक्ष में रसायन विज्ञान का अध्ययन नहीं किया है, उनके लिए केईएएम रैंक लिस्ट में कंप्यूटर विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी में प्राप्त अंकों पर ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने रसायन विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी का अध्ययन नहीं किया था, उनके लिए केईएएम रैंक लिस्ट में प्लस टू की जीव विज्ञान परीक्षा में प्राप्त अंकों पर ध्यान दिया गया है। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

AKTU Result 2020: एकेटीयू ने जारी किया बीटेक फाइनल ईयर का रिजल्ट, यहां चेक करें

Comments
English summary
KEAM 2020 rank list released know how to download see here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X