क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jobs: Tattoo ना बनवाया हो तो फौजी बनने के लिए हो जाएं तैयार

एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे तो पता चलेगा कि कहां रैली में शामिल होना है? और Tattoo अगर पर्मानेंट ना हो तो चलेगा।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका आ गया है। इसके लिए अगले महीने पालमपुर में खुली भर्ती का आयेाजन किया जा रहा है लेकिन इस बार कड़े भर्ती नियमों के चलते ना केवल डोप टेस्ट होगा, बल्कि शरीर पर टैटू बनवाने वाले युवक भी भर्ती रैली में भाग नहीं ले पाएंगे। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल ए. रामाकृष्णन ने बताया कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए पालमपुर में भर्ती रैली का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय मैदान में 12 से 21 फरवरी, 2018 तक किया जा रहा है।

सबसे पहले देखिए आपने कहां बनवाया है Tattoo!

सबसे पहले देखिए आपने कहां बनवाया है Tattoo!

भर्ती रैली के लिए योग्य उम्मीदवार को अपना नाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट 14 दिसंबर, 2017 से 27 जनवरी, 2018 तक खुली रहेगी और 27 जनवरी, 2018 के बाद रोल नंबर आबंटित किए जाएंगे। रोल नंबर आबंटित होने के बाद एडमिट कार्ड ए-4 साइज पेपर पर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट करना होगा। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड में बार कोड अच्छे से प्रिंट होना चाहिए। इस पर रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ लगाना है। एडमिट कार्ड और दस्तावेजों के साथ रैली में शामिल हों। एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने पर उसमें रैली में भाग लेने की तिथि एवं समय अंकित रहेगा।

Dope Test भी होगा, मतलब नशा ना किया हो

Dope Test भी होगा, मतलब नशा ना किया हो

भर्ती रैली के दौरान गेट प्रात: 2 बजे खुलेगा और प्रात: 7 बजे बंद होगा। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए आयु 1 अक्टूबर 2017 को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए आयु सीमा 17 से 21 वर्ष सोल्जर क्लर्क/ एस.के.टी. हेतु आयु सीमा 17 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वहीं सेना भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता सोल्जर सामान्य ड्यूटी मैट्रिक में 45 प्रतिशत अंक चयनित अतिरिक्त विषयों को छोड़कर और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

12वीं में 50% मार्क्स जरूरी

12वीं में 50% मार्क्स जरूरी

यदि उम्मीदवार जमा-2 या उससे ज्यादा योग्यता रखता है तो प्रतिशत लागू नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सोल्जर सामान्य ड्यूटी गोरखा की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक सामान्य पास है, वहीं सोल्जर क्लर्क, एस.के.टी. के लिए 12वीं कक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। भर्ती रैली के दौरान शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए किसी नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों पर इस बार कड़ी नजर रहेगी। नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका होने पर संबंधित अभ्यर्थी की जांच की जाएगी।

शारीरिक मापतोल के बाद होगी दस्तावेजों की जांच

शारीरिक मापतोल के बाद होगी दस्तावेजों की जांच

वहीं अभ्यर्थी के शरीर पर टैटू स्थाई रूप से हथेली के पीछे और बाजू के अंदर की ओर के अतिरिक्त शरीर के किसी अन्य भाग में होने पर भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण टैस्ट व शारीरिक मापतोल में फिट और दस्तावेजों की जांच में सही पाए गए अभ्यर्थियों की डॉक्टरी जांच की जाएगी। इस हेतु अभ्यर्थी अपने कानों की सफाई पहले ही करवा कर आएं।

<strong>Read more: Exclusive VIDEO: सत्ता की ऐंठ में जमीन की खातिर महिलाओं पर लठ बरसाते दरिंदे</strong>Read more: Exclusive VIDEO: सत्ता की ऐंठ में जमीन की खातिर महिलाओं पर लठ बरसाते दरिंदे

Comments
English summary
Jobs in Indian Army for Youths in Himachal Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X