क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 मई को होगा जेईई मेंस और नीट परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलने और लॉकडाउन जारी होने के चलते टाली गईं जेईई और नीट परीक्षाओं की नई तारीख कल (5 मई) घोषित की जाएंगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय की ओर से रविवार को बताया गया है कि कि पांच मई को जेईई मेंस और नीट परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की जाएगी। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि नई तारीखों की घोषणा मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे। साथ ही एचआरडी मिनिस्टर छात्रों से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे।

JEE Mains and NEET Date expected to be announced on 5 May

देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए ये राहत की खबर है। छात्र लगातार नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (जेईई-मेंस) का आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिये देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जाता है।

देश भर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं नौ लाख से अधिक छात्रों ने JEE Mains परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिसके जरिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों को छोड़कर देश के अन्य सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश होता है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने छात्रों को दोनों परीक्षाओं के लिए पहले चुने गए परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने का भी विकल्प दिया है क्योंकि लॉकडाउन के बाद से छात्र विभिन्न स्थानों पर गए हैं। इससे इन छात्रों को राहत मिलेगी।

बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते बीते 40 दिनों से देश में लॉकडाउन है और सभी कामकाज बंद है। वहीं शैक्षणिक संस्थाओं को 16 मार्च को ही बंद कर दिया गया था। देश में 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई जिसे दो बार बढ़ायाजा चुका है। फिलहाल 17 मई तक देश में लॉकडाउन है। वही कोरोना के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं।

जानिए कब होंगी 10वीं-12वीं की बची परीक्षाएं और कब आएगा रिजल्ट, CISCE ने जारी किया नोटिसजानिए कब होंगी 10वीं-12वीं की बची परीक्षाएं और कब आएगा रिजल्ट, CISCE ने जारी किया नोटिस

Comments
English summary
JEE Mains and NEET Date expected to be announced on 5 May
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X