क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JEE Mains 2020: परीक्षा के लिए नए सिरे से आवेदन का मौका, 24 मई तक करें अप्लाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है। ये परीक्षा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। अब जेईई-मेन्स (जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट) के लिए आवेदन 24 मई तक किया जा सकता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, छात्र 19 मई से 24 मई तक JEE (MAINS) के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर जमा कर सकते हैं।

jee mains, jee, exam, engineering college, application form, coronavirus, hrd minister, ramesh pokhriyal, national testing agency, nta, exams, entrance test, जेईई मेन्स 2020, जेईई, रमेश पोखरियाल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए, परीक्षा, प्रवेश परीक्षा, कोरोना वायरस, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी

ये घोषणा इसलिए की गई है क्योंकि कई छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते थे, वह कोविड-19 संकट के कारण नहीं जा सके। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि जो छात्र इस परीक्षा को देने के इच्छुक हैं, वह 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'विभिन्न भारतीय छात्रों से प्राप्त प्रतिवेदनों के मद्देनजर जिन्होंने विदेशी कॉलेजों में पढ़ने की योजना बनाई थी, लेकिन कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण जा नहीं सके, उन्हें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने एक मौका देने का फैसला लिया है।'

इस मामले में एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने बताया, 'जो छात्र कुछ कारणों से अपने आवेदन पूरे नहीं कर पाए थे, वो भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।' देशभर में जेईई मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई, 2020 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। जेईई मेन्स परीक्षा के लिए 24 मई की शाम 5 बजे तक ही आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा रात 11.50 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई या पेटीएम के जरिए भी कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एनटीए या जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

UPSEE 2020: आवेदन करने की तारीख बढ़कर 31 मई हुई, डायरेक्ट लिंक से करें रजिस्ट्रेशनUPSEE 2020: आवेदन करने की तारीख बढ़कर 31 मई हुई, डायरेक्ट लिंक से करें रजिस्ट्रेशन

Comments
English summary
JEE mains 2020 students can complete online applications said hrd minister ramesh pokhriyal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X