क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JEE Main Result 2018: विजयवाड़ा के सूरज कृष्णा ने किया टॉप, जानिये कौन रहे टॉप-10

केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में विजयवाड़ा के भोगी सूरज कृष्णा ने टॉप किया है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आने वाले सूरज कृष्णा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में विजयवाड़ा के भोगी सूरज कृष्णा ने टॉप किया है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आने वाले सूरज कृष्णा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इस परीक्षा में दूसरा स्थाम आंध्र प्रदेश के ही केवीआर हेमंत कुमार चोड़ीपील्ली और तीसरा स्थान राजस्थान के पार्थ लतुरिया ने प्राप्त किया है। JEE Main की परीक्षा में कुल 11,35,084 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें से 2,31,024 छात्रों ने क्वालीफाई किया है।

Bhogi Suraj Krishna

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आने वाले भोगी सूरज कृष्णा ने JEE Main 2018 में टॉप किया है। सूरज ने 350 अंक हासिल करते हुए सभी को इस परीक्षा में पछाड़ दिया। सूरज के टॉप करने से घर में खुशी का ठिकाना ही नहीं है। पिता ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि इसके लिए सूरज ने कड़ी मेहनत की है। वो दिन में 6 से 11 घंटे तक पढ़ाई करते थे।

दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के ही केवीआर हेमंत कुमार चोड़ीपील्ली हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान के पार्थ लतुरिया, चौथे पर हरियाणा के प्रणव गोयल और पांचवे नंबर पर तेलंगाना के गट्टू मैत्रया हैं। वहीं दिल्ली में सिमनप्रीत सलूजा ने टॉप किया है। इस साल JEE Main में टॉप 10 में आने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार है-

-> भोगी सूरज कृष्णा (आंध्र प्रदेश) - 1

-> केवीआर हेमंत कुमार चोड़ीपील्ली (आंध्र प्रदेश) - 2

-> पार्थ लुथारिया (राजस्थान) - 3

-> प्रणव गोयल (हरियाणा) - 4

-> गट्टू मैत्रया (तेलंगाना) - 5

-> पवन गोयल ( राजस्थान) - 6

-> भास्कर अरुण गुप्ता (राजस्थान) - 7

-> डाकारापू भरत (आंध्र प्रदेश) - 8

-> सिमनप्रीत सिंह सलूजा (दिल्ली) - 9

-> गोसुला विनायक (तेलांगाना) - 10

हैरानी की बात इस बार ये रही कि टॉप 6 छात्रों के नंबर एक से रहे। एक से लेकर छठीं रैंक हासिल करने वाले सभी छात्रों के नंबर 350 थे। इसके बाद इनका मेरिट निकालने के लिए विषयों के अंकों का सहारा लिया गया। जब मेरिट निकाली गई तो आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्णा JEE Main के टॉपर बने।

JEE Main की परीक्षा में कुल 11,35,084 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें से 2,31,024 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। क्वालीफाई करने वाले छात्र अब JEE Advanced की परीक्षा में बैठेंगे। इंजीनियरिंग के लिए सीबीएसई हर साल जेईई प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराती है। इसके जरिये छात्रों को आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है।

ये भी पढ़ें: UPSC Result 2017: दिन में मजदूरी-रात को प्लेटफॉर्म का बिछौना, रुला देगी यूपीएससी में सफलता पाने वाले इस युवक की कहानी

Comments
English summary
JEE Main Result 2018: Bhogi Suraj Krishna Tops JEE Main, Know Top 10 Candidates Who Cleared The Exam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X