
12वीं पास युवाओं के लिए ITBP में नौकरी पाने का शानदार मौका,जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली,3 अगस्त: नौजवान युवाओं के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में निकली हैं शानदार भर्तियां। जो युवा सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं उनके लिए इन पदों पर आवेदन करना लाभकारी साबीत होगा। बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की शुरूआत 19 अगस्त 2022 से हो गई थी।

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां
कुल 108 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसमें से इन पदों पर आवेदन निकाले गए हैं।
कांस्टेबल (बढ़ई): 56 पद
कांस्टेबल (मेसन): 31 पद
कांस्टेबल (प्लम्बर): 21 पद

ये होनी चाहिए योगयता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास पदों से संबंधित योग्यता का होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए और एक मेसन या बढ़ई या प्लंबर के ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन
इन पदों को पाने के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से हो कर गुजरना पड़ेगा। चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट,लिखित टेस्ट,मैडिकल टेस्ट,व्यापार परीक्षण आदी टेस्टों से हो कर गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर 2022 तक होंगे।

यहां देखें ऑफिशियल नोटिस
आईटीबीपी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस डाइरेक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-http://www.davp.nic.in इस नोटिस में पद से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएंगी।