क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीसीएस परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब 200 नहीं, 100 अंकों को होगा इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में पीसीएस परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव को मंजूरी दे दी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में होने वाली धांधली को रोकने के लिए इंटरव्यू से 100 नंबर कम कर दिए हैं। अब पीसीएस परीक्षा में इंटरव्यू के नंबर 200 की बजाय 100 हो जाएंगे।

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में पीसीएस परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव को मंजूरी दे दी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में होने वाली धांधली को रोकने के लिए इंटरव्यू से 100 नंबर कम कर दिए हैं। अब पीसीएस परीक्षा में इंटरव्यू के नंबर 200 की बजाय 100 हो जाएंगे। ये फैसला मंगलवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया।

Exam

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में धांधली रोकने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 200 अंकों के इंटरव्यू को सीधा आधा कर दिया है। ऐसा करने से परीक्षा में इंटरव्यू की बजाय लिखित परीक्षा का महत्व ज्यादा बढ़ जाएगा। इंटरव्यू के अंक कम करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी पर प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'राज्य प्रशासनिक एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा संयुक्त मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव को मंजूरी मिल गई है। अब पीसीएस परीक्षा में लिखित परीक्षा 1500 अंकों की ही रहेगी, लेकिन इंटरव्यू 200 की बजाय 100 अंकों का ही रहेगा। इस फैसले से पीसीएस परीक्षा का चयन 1600 अंकों पर किया जाएगा।'

सिद्धार्थनाथ सिंह ने आगे कहा कि इससे पारदर्शिता बरकरार रहेगी। इस फैसले के साथ ही पाठ्यक्रम में कुछ और बदलाव किए गए हैं। पहले सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के दो पेपर हुआ करते थे, वहीं अब इसके चार पेपर होंगे। यानि सामान्य अध्ययन कुल 800 नंबर का हो जाएगा।

पहले उम्मीदवार दो वैकल्पिक विषय चुन सकते थे, लेकिन अ केवल एक ही विषय होगा। इस विषय के 200-200 नंबर के दो प्रश्नपत्र होंगे। वहीं उम्मीदवार अब चिकित्सा विज्ञान को भी वैकल्पिक पेपर के तौर पर चुन सकते हैं। ये फैसला पिछली सरकार के दौरान आयोग की परीक्षाओं पर हो रही सीबीआई जांच के बीच लिया गया है।

ये भी पढ़ें: UP Board Results: 29 अप्रैल को घोषित होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, उससे पहले जानिए ये बातें

Comments
English summary
Interview To Be Of 100 Marks In Uttar Pradesh PCS Exam, Cabinet Approves Changes In Syllabus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X