BSF और मेट्रो समेत इन विभागों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, डेट निकलने से पहले करें आवेदन
नई दिल्ली, मई 24। सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है कई विभागों के अंदर विभिन्न पदों पर निकली भर्ती में आवेदन करने का। 8वीं पास से लेकर ग्रैजुएशन तक के पदों पर ये भर्तियां निकली हैं। यहां आपको हर विभाग में निकली सरकार नौकरी की जानकारी देते हैं।

बीएसएफ में ग्रुप A, B और C के लिए निकली वैकेंसी
- जो युवा बॉर्डर पर देश की रक्षा करने का जुनून रखते हैं, उनके लिए बीएसएफ में जाने का एक सुनहरा मौका है। BSF भर्ती 2021 की अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि पदों पर रिक्तियां हैं।
- इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर भी जा सकते हैं। बीएसएफ ने कुल 53 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें कैप्टन/पायलट (DIG) की 5 पोस्ट, कमांडेट की 6 पोस्ट, SAM की 5 पोस्ट, जेएएम की 11 पोस्ट, फ्लाइट गनर की 5 पोस्ट, फ्लाइट इंजीनियर की 4 पोस्ट और फ्लाइट गनर की 4 पोस्ट शामिल है।
यूपी पुलिस भर्ती 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 है। राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है। इसकी भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन संबंधी संपूर्ण जानकारी यहां आपको दी जा रही है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क भर्ती 2021
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्लर्क के 5000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। क्लर्क भर्ती 2021 नाम से अधिसूचना जारी की गई है। चयन प्रक्रिया के अनुसार, क्लर्क के कुल 5327 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हुई है। इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चेन्नई मेट्रो में भर्ती
कोरोना संकट के दौर में जहां बेरोजगारी का स्तर काफी अधिक है। वहीं चेन्नई मेट्रो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने अपनी मेट्रो रेल परियोजना के लिए महाप्रबंधक (जीएम - निर्माण ), महाप्रबंधक ((जीएम - ट्रेक), अतिरिक्त महाप्रबंधक (एजीएम) और उप महाप्रबंधक (डीजीएम) के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।