क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gate Exam 2021: परीक्षा केंद्र बदलने का आज अंतिम दिन, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपनी पसंद के शहर का चुनाव केवल आज ही कर सकते हैं। उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर जाकर परीक्षा देने के लिए अपने पसंदीदा शहर का विकल्प चुन सकते हैं। इसकी अंतिम तारीख आज यानी 15 दिसंबर, 2020 है। जिन उम्मीदवारों ने गेट 2021 का आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा था, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के उस शहर का चुनाव कर लें, जहां वो परीक्षा देना चाहते हैं। इसके लिए appsgate.iitb.ac.in पर जाना होगा।

gate exam, gate exam city change, gate official website, iit bombay, iit news, gate 2021 admit card, gate exam centre, college admission, college admissions, exams, admission, गेट परीक्षा 2020, परीक्षा, गेट परीक्षा, दाखिला

अपनी पसंद के शहर का चुनाव करने की प्रक्रिया 14 दिसंबर को शुरू हुई थी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'GOAPS पोर्टल पर परीक्षा देने के लिए पसंद के शहर का चुनाव (केवल सफल रजिस्टर्ड उम्मीदवार) बिना किसी शुल्क के 15 दिसंबर, 2020 तक किया जा सकता है।' इसका डायरेक्ट लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है। उसपर क्लिक करके भी उम्मीदवार अपनी पसंद के शहर का चुनाव कर सकते हैं।

गेट 2021 के लिए अपनी पसंद के शहर का चुनाव कैसे करें-

  • सबसे पहले GOAPS पोर्टल appsgate.iitb.ac.in पर जाकर लगइन करें।
  • यहां अपनी इनरोलमेंट आईडी/ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब यहां दिखाई दे रहे लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • यहां परीक्षा देने के लिए अपने पसंदीदा शहर का चुनाव करें।
  • यहां सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़ लें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

गेट 2021 से जुड़ी जरूरी बातें-

  • आयोजन करने वाले संस्थान का नाम- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी) बॉम्बे।
  • परीक्षा की तारीख- फरवरी 2021 में 5, 6, 7, 12, 13 और 14। प्रतिदिन परीक्षा दो सेशन में होगी।
  • परीक्षा का मोड- कंप्यूटर आधारित (सीबीटी)
  • विषय पेपर की कुल संख्या- 27
  • प्रश्नों के प्रकार- इसके सारे पेपर पूरी तरह बहुवैक्लपिक होंगे। प्रश्नों के पैटर्न में एमसीक्यू शामिल हैं। कुछ में एमएसक्यू/ या एनएटी प्रश्न शामिल हो सकते हैं।

जरूरी नोट-

कोविड-19 की स्थिति के आधार पर गेट 2021 परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

RRB Recruitment Exams: भारतीय रेलवे में 1.4 लाख पदों पर भर्ती के लिए आज से परीक्षाएं शुरू, जानिए हर डिटेल

Comments
English summary
gate exam 2021 last date to change examination city know its procedure and other details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X